Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एनसीएल (NACL) कोल ब्लॉक (Coal Blocks) के दुद्धीचुआ कोल माइंस में एक बुलेरो ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से छलांग लगा दी. देखते ही देखते बुलेरो गाड़ी पानी में बहने लगी. वहां मौजूद दूसरे बोलेरो वाहन के चालक ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया.
दरअसल, पानी का बहाव काफी तेज था. देखा जा सकता है कि वाहन पानी में पूरी तरह से डूबा हुआ है. किसी तरह वाहन में बैठे चालक सहित अन्य लोग कूद कर अपनी जान बचाई.वहीं, पानी के तेज बहाव से बोलेरो वाहन खाई में गिर गई.गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, गाड़ी के खाई में गिरने से चंद मिनट पहले ही गाड़ी सवार लोग उतर गए थे.
अचानक पानी में बहने लगी बोलेरो, जान बचाने के लिए कूद गये बुलेरो में सवार लोग
सिंगरौली: सोमवार को दोपहर करीब एक घंटे की बारिश में आधा शहर पानी मे डूब गया, 70mm बारिश दर्ज की गई. सड़क पर बरसाती पानी संग पत्थर का टुकड़ा आ गया और बोलेरो तेज बहाव में फंस गई. पानी का बढ़ता दबाव बोलेरो… pic.twitter.com/dognDGFPmuबताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर करीब एक घंटे की बारिश में आधा शहर पानी में डूब गया. दरअसल, सोमवार को 70 एमएम बारिश दर्ज की गई.दरअसल, एनसीएल कोल ब्लॉक के दूधिचुआ कोल माइंस के शिफ्ट इंचार्ज पीएन सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ खदान क्षेत्र में मशीनों व कार्यस्थल के निरीक्षण के लिए निकले थे. लौटते वक्त सड़क पर बरसाती पानी संग पत्थर का टुकड़ा आ गया और उनकी बोलेरो तेज बहाव में फंस गई. पानी का बढ़ता दबाव बोलेरो को उलटी दिशा में ढकेलने लगा, तो गाड़ी में सवार शिफ्ट इंचार्ज समेत सभी घबरा गए, लेकिन सूझबूझ नहीं खोया और बहाव के बीच बोलेरो छोड़ कूद गए.
ये भी पढ़ें- Train Accident: एक ही दिन में MP से दूसरा ट्रेन हादसा, शिवपुरी में मवेशियों के झूंड से टकराई ट्रेन
इसी दौरान पानी के दबाव से बोलेरो बह गई और गाड़ी से कूदने की वजह से गाड़ी में सवार सभी लोग बच गए. घटना का वीडियो सामने आने के बाद देखने वाला हर कोई हिल गया.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अशांति से ग्वालियर-चंबल का ये उद्योग हुआ चौपट, 20 हजार लोगों के रोजी-रोटी पर संकट