Gwalior News: नगर निगम ग्वालियर (Nagar Nigam Gwalior) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का खिताब एससीआर सिकंदराबाद की टीम ने 3-1 से अपने नाम किया. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की विजेता टीम एससीआर सिकंदराबाद को 5 लाख रुपये की राशि व चमचमाती ट्रॉफी एवं उपविजेता एनसीआर प्रयागराज को 3 लाख रुपये की राशि के साथ ही चमचमाती ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए.
संघर्षपूर्ण मुकाबले में एससीआर सिकंदराबाद ने मारी बाजी
नगर निगम द्वारा आयोजित 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एससीआर सिकंदराबाद नें एनसीआर प्रयागराज को 3-1 से हराकर सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता पर कब्जा किया. फाइनल मुकाबला एससीआर सिकंदराबाद एवं एनसीआर प्रयागराज की टीमों के बीच खेला गया था. जिसमें एससीआर सिकंदराबाद की तरफ से प्रताप ने दो और मनीष ने एक गोल किया तथा एनसीआर की तरफ से परमवीर ने एकमात्र गोल किया. एससीआर की तरफ से खेलने वाले प्रताप को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित कर सम्मानित किया गया.
किसने क्या कहा?
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि नगर निगम ग्वालियर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर अच्छे आयोजन कर रहा है, जिससे ग्वालियर अंचल के खिलाडियों को अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध हो रहा है. निगम द्वारा प्रतिभावान खिलाडियों को हर स्तर पर प्रशिक्षित किया जाकर अच्छे मौके उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
महापौर डॉ सिकरवार ने आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमों का आभार व्यक्त करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा खेलों के प्रोत्साहन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. विभिन्न खेलों में ग्वालियर के प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे हैं, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है.
यह भी पढ़ें : MP में रेयर अर्थ मिनरल्स और सोने की खदान; IISER ने शुरू की मिनरल टेस्टिंग, जानिए कहां छिपा है खजाना?
यह भी पढ़ें : Land Dispute: साहब सरपंच कर रहा परेशान; 15 साल न्याय के लिए भटके, अब इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दीजिए
यह भी पढ़ें : Chinese Manjha: उज्जैन में मांझे का शिकार बना मासूम, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ ऐसा हाल
यह भी पढ़ें : CG Land Guideline: गाइडलाइन दरों को लेकर फैल रहे भ्रम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की स्पष्टता; जानिए क्या कहा?