Madhya Pradesh News: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भोपाल (Bhopal) के बैरसिया से लापता हुई 8 साल की बच्ची को पुलिस ने 4 दिन बाद बरामद कर लिया है. ये बच्ची धार्मिक समारोह देखने के लिए घर से बाहर निकली थी तभी एक अधेड़ महिला उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई थी. ये महिला इस बच्ची से भीख मंगवाना चाहती थी. बैरसिया पुलिस के मुताबिक 22 जनवरी को वार्ड नंबर 10 बैरसिया निवासी राजेश शाक्य की 8 वर्षीय भतीजी के लापता होने पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. ये बच्ची जुलूस देखने के लिए घर से रेंज चौराहा आई थी. काफी समय तक जब वह वापस घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
अज्ञात महिला को बच्ची के साथ बस में बैठकर जाते देखा
पुलिस टीम ने बैरसिया व आसपास के क्षेत्र में लगातार बच्ची की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले गए. बैरसिया से चलने वाली सवारी गाड़ियों बस ऑटो के चालकों से पूछताछ भी की गई. इसी बीच पुलिस टीम के हाथ एक महत्वपूर्ण सुराग लगा कि एक अज्ञात महिला को बच्ची के साथ बस में बैठकर नरसिंहगढ़ तरफ जाते हुए देखा गया है.
ये भी पढ़ें पड़ोसी से तंग आकर शख्स ने एसिड पीकर कर ली खुदकुशी, मरने से पहले वीडियो बनाकर बयां किया दर्द
भीख मंगवाने के लिए किया बच्ची को किया अगवा
इसके बाद नरसिंहगढ़ तरफ जाने वाली सभी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की गई. जिसमें जानकारी मिली कि एक महिला प्रतिदिन रमगड़ा से बैरसिया भीख मांगने आती -जाती है, इस के कंडक्टर ने बताया कि 22 जनवरी को बालिका के साथ एक अधेड़ महिला रमगडा मे बस से उतरी थी. इसी आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम रमगड़ा में महिला के घर पर दबिश दी. यहां पुलिस को बच्ची मिल गई, इस समय महिला घर पर उपस्थित नहीं थी. बाद में पुलिस ने गीता बाई सपेरा नाम की महिला को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वो बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ भीख मंगवाने के लिए ले गई थी. पुलिस ने आरोपी महिला गीता बाई को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें Panna: तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के 14 मजदूर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ितों को ऐसे छुड़ाया