विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

Panna: तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के 14 मजदूर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ितों को ऐसे छुड़ाया 

MP News: तेलंगाना के करीमनगर प्रशासन ने मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा से संपर्क कर 14 मजदूरों को मुक्त होने की जानकारी दी है. शर्मा ने कहा कि मजदूरों को लेकर करीम नगर पुलिस वहां से रवाना हो चुकी है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. 

Panna: तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के 14 मजदूर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ितों को ऐसे छुड़ाया 

Panna News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों से पन्ना जिले के एक दर्जन से अधिक परिवारों में खुशियां लौट आई हैं. दरअसल, तेलंगाना में बंधक बनाए गए 14 मजदूरों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. ये सभी जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं. 

बहला-फुसलाकर ले गए थे आरोपी

दरअसल,  पन्ना जिले के अलग-अलग क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 मजदूरों को कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी. मानव तस्कर इन मजदूरों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी दिलाने के नाम पर पन्ना से बहला-फुसलाकर ले गए थे.  इन मजदूरों को जबलपुर न ले जाकर 27 मजदूरों को कर्नाटक और 18 को तेलंगाना ले गए. कई महीनों से मजदूरों को बंधक बनाकर वहां मजदूरी कराई जा रही थी. स्थानीय नेताओं और जिला प्रशासन के माध्यम से जैसे ही यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा को मिली, तो उन्होंने मजदूरों को मुक्त कराने के प्रयास शुरू कर दिया. 

ये भी पढ़ें Ujjain में हुए डबल मर्डर पर बोले सीएम मोहन- 'बख्शे नहीं जाएंगे हत्यारे', अफसरों को दिए ये निर्देश

पत्र लिखकर की थी मांग 

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने इन सभी बंधक मजदूरों को मुक्त कराने का आग्रह किया था. प्रदेश अध्यक्ष के प्रयासों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की पूरी जानकारी लेकर बंधकों को मुक्त कराने के निर्देश दिए. केंद्रीय गृह मंत्री शाह के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त के प्रयासों से तेलंगाना से 14 मजदूरों को मुक्त कराया गया है.

ये भी पढ़ें Indore News: पब में पार्टी के दौरान विवाद पर जमकर हुई तोड़फोड़, वायरल वीडियो में देखें दहशत का ये मंजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close