विज्ञापन
Story ProgressBack

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रतलाम रेलवे से गुजरने वाली 8 ट्रेनें रद्द, कई के बदले गए मार्ग, यहां चेक करें लिस्ट

Trains Ratlam to Chittorgarh Cancelled: रतलाम मंडल से गुजरने वाली इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस, इंदौर असारवा एक्सप्रेस, रतलाम-चितौड़गढ़ डेमू, रतलाम भीलवाड़ा डेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया, जबकि कई गाड़ियों के रूट भी बदल दिए गए हैं. ऐसे में सफर पर निकलने से पहले यहां चेक कर लें लिस्ट

Read Time: 3 min
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रतलाम रेलवे से गुजरने वाली 8 ट्रेनें रद्द, कई के बदले गए मार्ग, यहां चेक करें लिस्ट

Trains Ratlam to Chittorgarh Cancelled List: रतलाम, भोपाल से चितौड़गढ़ की ओर सफर करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप रेलवे के जरिए 18 मार्च से 21 मार्च के बीच इन शहरों की यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार सफर पर निकलने से पहले पूरी खबर पढ़ लें, क्योंकि पश्चिमी रेलवे ने रतलाम मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों (Train Cancelled List) को रद्द कर दिया है, जबकि 11 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है.

कई ट्रेनों के बदल गए रूट

रद्द किए गए ट्रेनों में इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस,इंदौर असारवा एक्सप्रेस, रतलाम-चितौड़गढ़ डेमू, रतलाम भीलवाड़ा डेमू ट्रेनें शामिल हैं. वहीं इस रूट में चलने वाली कई गाड़ियों के रूट भी बदल दिए गए हैं. दरअसल, पश्चिमी रेलवे जोन रतलाम मंडल में दोहरीकरण का काम किया जाना है, जिसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्सन के साथ कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है.

रेलवे के मुताबिक, पश्चिमी रेलवे जोन रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम में रेल लाइन दोहरीकरण का काम किया जा रहा है, जिसके चलते धोंसवास से नामली के बीच कार्य को लेकर प्रस्तावित ब्लॉक लिया गया, जिसके चलते इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. दरअसल, रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 11 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. वहीं 4 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की है जो परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

ये ट्रेन रहेगी रद्द

1. इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस 19 और 20 मार्च 2024 को रद्द रहेगी. 

2. जोधपुर से इंदौर जाने वाली गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 19 और 20 मार्च 2024 को रद्द रहेगी. 

3. इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19315 इंदौर-असारवा एक्सप्रेस 19 और 20 मार्च 2024 को रद्द रहेगी.

4. असारवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19316 असारवा-इंदौर एक्सप्रेस 19, 20 और 21 मार्च 2024 को रद्द रहेगी.

5. रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09499 रतलाम-चित्तौड़गढ़ डेमू 19 और 20 मार्च 2024 को रद्द रहेगी.

6. चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 09500 चित्तौड़गढ़-रतलाम डेमू 19 और 20 मार्च 2024 को रद्द रहेगी.

7. रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 19345 रतलाम-भीलवाड़ा डेमू 18, 19 और 20 मार्च 2024 को रद्द रहेगी.

8. भीलवाड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19346 भीलवाड़ा-रतलाम डेमू 19, 20 और 21 मार्च 2024 को रद्द रहेगी.

ये है शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें 

1. रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 19327 रतलाम-उदपुर एक्सप्रेस 19 और 20 मार्च को रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी. हालांकि ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से होकर गुजरेगी. 

2. उदपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19328 उदपुर-रतलाम एक्सप्रेस 19 और 20 मार्च को रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी. हालांकि ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी. 

3. यमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्या 19818 यमुना-रतलाम एक्सप्रेस 18 और 19 मार्च 2024 को चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. वहीं चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच ये ट्रेन रद्द रहेगी. 

4. रतलाम चलने वाली गाड़ी संख्या 19817 रतलाम-यमुना एक्सप्रेस 19 और 20 मार्च 2024 को रतलाम आगरा फोर्ट एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी. वहीं ये रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच नहीं चलेगी. 

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के शहरों में चलेंगी ई-बसें, जानें इन शहरों को इतनी बसें मिलीं, सीएम बोले... 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close