विज्ञापन
Story ProgressBack

दुनिया के सारे व्हाइट टाइगर हैं 'मोहन' के वंशज, पहले सफेद बाघ की 54वीं पुण्यतिथि आज

विंध्य क्षेत्र की पहचान सफेद बाघ आज दुनिया के तमाम देशों में मौजूद हैं. मुकुंदपुर टाइगर सफारी की स्थापना से पहले यहां पर सफेद बाघ नहीं थे लेकिन जब महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव टाइगर सफारी की स्थापना सतना जिले में हुई तब यहां विंध्या नाम की सफेद बाघिन आई. फिलहाल सफेद बाघिन विंध्या की भी मई 2023 में मौत हो चुकी है.

Read Time: 3 min
दुनिया के सारे व्हाइट टाइगर हैं 'मोहन' के वंशज, पहले सफेद बाघ की 54वीं पुण्यतिथि आज
दुनिया के पहले सफेद बाघ मोहन की 54वीं पुण्यतिथि

First White Tiger of the World: दुनिया के पहले सफेद बाघ मोहन (White Tiger Mohan) की 54वीं पुण्यतिथि पर महारानी लक्ष्मी बाई बालिका विद्यालय सतना (Satna) में भावांजलि दी गई. विद्यालय की छात्राओं ने परिसर में सफेद बाघ मोहन का चित्र उकेर कर उसका पुण्य स्मरण किया. इस दौरान प्राचार्य कुमकुम भट्टाचार्य सहित विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें भावांजलि अर्पित की गई. जानकारी के अनुसार विंध्य (Vindhya) क्षेत्र की शान सफेद बाघ मोहन का निधन दिसंबर 1969 को हुआ था. ऐसे में हर साल उसका पुण्य स्मरण किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि दुनिया में जहां पर भी सफेद बाघ और बाघिन मौजूद हैं वह सभी विंध्य की शान सफेद बाघ मोहन के ही वंशज हैं.

यह भी पढ़ें : पैसेंजर्स ध्यान दें! कटनी ज़िले में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रूट क्लियर होने तक कई ट्रेनें रद्द

जानिए पहले सफेद बाघ का इतिहास

बताया जाता है कि 27 मई 1951 को सीधी के कुसमी क्षेत्र के पनखोरा गांव के नजदीक रीवा राजघराने के महाराजा मार्तण्ड सिंह शाही मेहमान जोधपुर के महाराजा अजीत सिंह के साथ बाघिन का शिकार करने पहुंचे थे. उन्हें देख जंगल में हलचल हुई और तीन शावक तेजी से भाग गए लेकिन एक सफेद रंग का अद्भुत शावक वहीं गुफा में छिप गया. यह देख मार्तण्ड सिंह ने उसे मारने के बजाय पकड़ने की योजना बनाई. महाराजा के आदेश पर पिंजड़ा लगाकर शावक को पकड़ लिया गया. सफेद शावक को गोविंदगढ़ किले में लाया गया और उसका नामकरण मोहन के तौर पर किया गया. तब से विंध्य क्षेत्र को 'सफेद बाघों का गढ़' भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें : HC जज की गाड़ी छीनकर मरीज को अस्पताल ले गए थे ABVP के छात्र, 8 दिन बाद मिली जमानत

देश-विदेश में हैं मोहन के वंशज

विंध्य क्षेत्र की पहचान सफेद बाघ आज दुनिया के तमाम देशों में मौजूद हैं. मुकुंदपुर टाइगर सफारी की स्थापना से पहले यहां पर सफेद बाघ नहीं थे लेकिन जब महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव टाइगर सफारी की स्थापना सतना जिले में हुई तब यहां विंध्या नाम की सफेद बाघिन आई. फिलहाल सफेद बाघिन विंध्या की भी मई 2023 में मौत हो चुकी है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close