MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के रट्टा गांव में पानी पुरी खाने से बड़ा हादसा हो गया. पानी पुरी खाने के बाद 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. इनमें से 29 बच्चे हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है. सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, बीते दिन शाम को गांव के एक ठेले पर कई लोग पानी पुरी खाने गए. इसके बाद कुछ ही समय में लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. परिजनों ने बताया कि गांव में यह पानी पुरी की दुकान कुछ ही दिन पहले खुली थी. ठेले वाला भी गांव का ही रहने वाला है.
अस्पताल में भर्ती हुए मरीज
मरीज पहले गांव के छोटे अस्पताल में पहुंचे. हालत बिगड़ने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अब तक 50 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं.29 बच्चे बीमार हुए हैं. चार बच्चों को PICU में रखा गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए हैं. जिला अस्पताल में इलाज के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें :
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज
इस घटना से गांव के पानी पुरी बेचने वाले की दुकान पर जाने से बच रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों को फूड प्वाइजनिंग की समस्या हुई है. कुछ की हालत अब भी गंभीर है. मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई है. जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है.