Corona virus: देश के साथ-साथ अब मध्यप्रदेश में भी कोरोना की फिर से एंट्री हो गई है. कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सूबे में जारी एलर्ट के बीच इंदौर में दो कोरोना (Indore Corona Case) मरीज मिले हैं. इसके अलावा जबलपुर में भी बुधवार को एक कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इंदौर में मिले दोनों मरीज पलासिया इलाके के रहने वाले हैं. इन दोनों में से महिला फिलहाल स्वस्थ्य बताई जा रहीं है जबकि पुरुष होम आइसोलेशन (Home isolation) में है. हालांकि शहर में दो कोरोना के केस मिलने से इंदौर प्रशासन अलर्ट हो गया है और स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि डरने की जरूरत नहीं है. इंदौर के कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी (Dr.Ilaiah Raja T)का कहना है कि हम कोरोना को लेकर भारत सरकार औरराज्य सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को व्यापक निर्देश दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक दोनों ही मरीज हाल ही में मालदीव(maldives) से घूम कर लौटे हैं. दोनों को जब कोरोना से सामान्य लक्षण दिखे तो उन्होंने जांच करवाई. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है. चिंता की कोई बात नहीं है, स्वास्थ्य विभाग की माने तो संबंधित मरीजों को कुछ दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. बता दें कि कोरोना की पिछली दो लहरों में इंदौर बुरी तरह प्रभावित रहा है इसलिए यहां खास सतर्कता बरती जा रही है.
क्या है कोरोना का JN.1 वैरिएंट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा कि JN.1,SARS-CoV-2 का एक उपप्रकार है, जो COVID -19 का कारण बनता है और इसका एक मामला केरल में पाया गया है, डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन सेंटर (सीडीसी) के मुताबिका कोरोना का यह सबवेरिएंट, ओमिक्रॉन सबवेरिएंट BA.2.86 का वंशज है, जिसे 'पिरोला' भी कहा जाता है.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक JN.1 के 21 मामले (Covid Variant JN.1 Cases in India) पाए गए हैं. जिसमें से 19 गोवा से, एक केरल से और एक गोवा-महाराष्ट्र सीमा के पास के क्षेत्र से है.
ये भी पढ़ें: दो हफ्ते के सभी सैंपल कोविड JN.1 वैरिएंट के मिले, MP-CG समेत कई राज्यों में जीनोम सीक्वेंसिंग जून-जुलाई से है बंद