विज्ञापन

बंद घर में पति-पत्नी के 15 दिन पुराने मिले शव, पड़ोसियों को बदबू आने पर हुआ खुलासा

इंदौर में एक पति-पत्नी के शव उनके घर में मिले। दोनों के शव कई दिन पुराने थे और घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पति को लकवा मार गया था और पत्नी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी.

बंद घर में पति-पत्नी के 15 दिन पुराने मिले शव, पड़ोसियों को बदबू आने पर हुआ खुलासा

Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक बंद घर में पति और पत्नी का शव मिलन से सनसनी फैल गई. दोनों के शव कई दिन पुराने बताए जा रहे हैं. घर का मुख्य दरवाजा अंदर से ही बंद था. पति की पहचान कन्हैयालाल बरनवाल (46) और पत्नी स्मृति बरनवाल (42) के रूप में हुई है. मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र के सेटेलाइट जंक्शन का है.

यह दंपती 2016 में यहां पर रहने आया था. 4 माह पहले ही पति को लकवा लगा था, जिसके बाद से वह बिस्तर पर था. घटना का खुलासा तब हुआ, जब पड़ोसियों को मकान से बदबू आने लगी. फिर पुलिस को तुरंत सूचना दी गई.

15 दिन पुराने शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के दरवाजे को तोड़ा और तलाशी लेने पर दोनों के शव मिले. प्रारंभिक जांच में दोनों के शव 15 दिन पुराने बताए जा रहे हैं. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि पत्नी की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

पत्नी का शव बाथरूम में मिला

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घर अंदर से बंद था. पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत की थी. घर का दरवाजा तोड़ने पर कन्हैयालाल का शव बेडरूम में मिला, जबकि पत्नी की लाश बाथरूम में थी. मौके पर संघर्ष के निशान नहीं मिले. पहली नजर में संदेह है कि दंपती ने जहर खाकर आत्महत्या की है.

उन्होंने बताया कि दंपती के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उनकी मौत की हर पहलू पर जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- इसी महीने से शुरू हो जाएगी भोपाल Metro, उद्घाटन की तारीख आई सामने; सुभाष नगर से AIIMS के बीच चलेगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close