Chhindwada Hindi News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार को मिड-डे मील का खाना खाकर 15 बच्चे बीमार हो गए. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और तुरंत स्कूल की ओर एंबुलेंस भेज दी. वहां से बच्चों को लाकर सिंगोड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चों ने बताया कि कढ़ी-चावल से बदबू आ रही थी.
दरअसल, जिले के अमरवाड़ा के गुरैया स्थित सरकारी स्कूल में मिड-डे मील में बच्चों ने कढ़ी चावल खाया था, जिसके तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. अमरवाड़ा के बीएमओ डॉक्टर सुलभ मरावी ने बताया कि बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की स्थिति अब खतरे से बाहर है. प्रशासन ने दूषित भोजन के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
अमरवाड़ा के एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने बताया कि आज गुरैया के शासकीय स्कूल में मिड-डे मील खाने से 15 बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिन्हें सिंगोड़ी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनका इलाज जारी है. फिलहाल किसी भी बच्चे की हालत गंभीर नहीं है.
छिंदवाड़ा में एक बच्ची की मौत से हड़कंप
वहीं, छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार को 5 माह की बच्ची की संदिग्ध मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बच्ची को आयुर्वेदिक कफ सिरप पिलाई थी, जिसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई. कफ सिरप को किसी मेडिकल स्टोर से खरीदा गया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल को सील कर दिया. बच्ची की मौत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि इससे पहले ही कोल्ड्रिफ कफ सिरप की वजह से जिले में 24 बच्चों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अचानक तबीयत बिगड़ी, बॉम्बे अस्पताल में कराया भर्ती