Kailash Vijayvargiya Health: मध्य प्रदेश के इंदौर-1 के विधायक व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई. उन्होंने बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, उन्हें सुबह अचानक असहज महसूस हुआ तो तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां उनकी अनेक जांचें हुईं. हालांकि डॉक्टरों ने विजयवर्गीय की स्थिति सामान्य बताई है, फिर भी उन्हें वार्ड में ही रखा गया.
अस्पताल स्टाफ के अनुसार, अधिक थकान के कारण उन्हें अस्वस्थ महसूस हुआ. पर्याप्त आराम नहीं मिलने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.
कौन हैं कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय फिलहाल इंदौर-1 विधानसभा से विधायक हैं और मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने वर्ष 1975 में विद्यार्थी परिषद के माध्यम से छात्र राजनीति में प्रवेश किया. पहली बार वे 1983 में नगर पालिक निगम इंदौर के पार्षद बने. 1992 में भाजयूमो के प्रदेश उपाध्यक्ष भी चुने गए. 2000 में इंदौर पालिक नगर निगम के महापौर बने. 2003 में साउथ एशिया महापौर परिषद के संयोजक बने. वह 1990 और 1993 में भी विधायक बन चुके हैं. इसके बाद वह फिर से 1998 और 2003 में विधायक बने. वह पहले भी कई बार मंत्री रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Chhindwara News: बच्चों को खिलाया बदबू वाला मिड-डे मील, कढ़ी चावल खाकर अस्पताल में भर्ती हुए 15 बच्चे