विज्ञापन

चाय नहीं अमृत है तुलसी, अदरक समेत इन मसालों से बनी चाय, फायदे कई

तेजपत्ता की चाय पीने के कई फायदे होते हैं. तेजपत्ता में विटामिन सी, विटामिन बी6, आयरन, कैल्शियम, और मैग्निशियम होते हैं. इससे इम्यूनिटी बढ़ती है. मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और इससे पाचन क्रिया शानदार होती है. अपच और गैस संबंधित समस्या दूर होती है.

चाय नहीं अमृत है तुलसी, अदरक समेत इन मसालों से बनी चाय, फायदे कई
चाय नहीं अमृत है तुलसी, अदरक समेत इन मसालों से बनी चाय, फायदे कई

Tea Benefits : गर्मियों ने दस्तक दे दी है. ऐसे में कई लोग चाय को चाह कर भी मना नहीं कर पाते. लेकिन इस बीच आपको ध्यान देना चाहिए कई चाय की मात्रा गर्मियों में कम ही रखें. लेकिन अक्सर सर्दी जुकाम का शिकार होने वाले लोगों के लिए ये चाय फायदेमंद भी है. स्वाद से भरी मसाला चाय की चुस्की से न केवल वायरल, जुकाम या एलर्जी से होने वाली समस्याओं को बाय कह सकते हैं बल्कि काम करने के बाद पल भर में थकान को भी विदा कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं मसाला चाय की. चाय में लौंग, तेजपत्ता, तुलसी के पत्ते, अजवाइन, काली मिर्च और अदरक डालना काफी फायदेमंद होता है. आयुर्वेद के अनुसार, इन मसालों के साथ बनी चाय सर्दियों के लिए रामबाण साबित हो सकती है. ये टेस्ट में तो लाजवाब होते ही हैं साथ ही कमाल की स्फूर्ति और ताजगी के साथ छोटे-मोटे संक्रमण से भी आपका पीछा छुड़ाने में मदद करते हैं.

आइए जानते हैं मसाला चाय कैसे बनाएं

खौलते पानी में चीनी और चायपत्ती के साथ अदरक, काली मिर्च, अजवाइन, तेजपत्ता, लौंग को लंबे समय तक पकाने से उसके तत्व सही तरीके से मिल जाते हैं. आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार काली चाय या दूध वाली चाय दोनों में से कोई भी इन मसालों के साथ बना सकते हैं.

तेज़पत्ता की चाय के फायदे 

तेजपत्ता की चाय पीने के कई फायदे होते हैं. तेजपत्ता में विटामिन सी, विटामिन बी6, आयरन, कैल्शियम, और मैग्निशियम होते हैं. इससे इम्यूनिटी बढ़ती है. मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और इससे पाचन क्रिया शानदार होती है. अपच और गैस संबंधित समस्या दूर होती है.

वहीं, काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. काली मिर्च और लौंग में मौजूद यूजेनॉल खांसी को दूर करने में मदद करता है.

सर्दी-खांसी में फायदेमंद

अदरक में जिंजरोल नाम का तत्व होता है, जो ताजगी के साथ शरीर को गर्मी देता है. अदरक की तासीर गर्म होती है. इसके सेवन से ठंडक भी कम लगती है. अजवाइन डली चाय पीने से संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है, जो फायदेमंद है. अजवाइन में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं.

कब चाय को कहें न ?

खाली पेट चाय नहीं पीनी चाहिए और रात को सोने से पहले भी चाय से बचना चाहिए. अगर आप चाय कम करना चाहते हैं तो आप नींबू पानी, गुनगुना पानी या ताजा जूस का सेवन कर सकते हैं. ये शरीर को ठंडक देता है और सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें : 

• बीमारी से रहेंगे कोसों दूर, बस अपना लें ये छोटा-सा तरीका

• मीट-फिश और अंडे कम मात्रा में खाएं ! दिल की सेहत के लिए ठीक नहीं ऐसी डाइट

Disclaimer: ये जानकारी केवल सामान्य ज्ञान के लिए है. इसे अमल में लाने से पहले किसी Doctor की सलाह ज़रूर लें. हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है. अपनी सेहत के अनुसार ही कोई फैसला लें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : 

• नमक या शक्कर कैसे खाना चाहिए दही ? जानिए सही तरीका

• गुड़ के गुण हजार ! सर्दियों में मिलेंगे खूब फायदे, बस खाते वक्त न करना गलती

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close