विज्ञापन

Sawan Chautha Somwar 2024: सावन के चौथे सोमवार को ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Sawan Somwar 2024: सावन महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव को जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और शिव पूजन करने का विशेष महत्व है. अगर आप सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस विधि से शिव-पार्वती की पूजा करें.

Sawan Chautha Somwar 2024: सावन के चौथे सोमवार को ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Sawan Chautha Somwar: सावन का चौथा सोमवार आज.

Sawan ka Chautha Somwar 2024: सावन महीने का आज चौथा सोमवार है. इस महीने में सोमवार का व्रत का विशेष  महत्व होता है. भक्त सावन सोमवार को भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा और जलाभिषेक करते हैं. ऐसा करने से सुख, शांति की वृद्धि और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस बार श्रावण के महीने में 5 सोमवार का व्रत हैं, जिसकी वजह से ये सावन बेहद खास है. हालांकि तीन सावन सोमवार बीत चुके हैं और आज, 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार (Sawan Chautha Somwar 2024) है.

बता दें कि सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हुई और इसका समापन भी सोमवार के दिन होगा. इस सोमवार के मौके पर शुक्ल योग और स्वाति नक्षत्र का योग बन रहा है. हाालंकि इस दिन भद्रा भी लग रही है, लेकिन वो पाताल में रहेगी. 

चौथा सावन सोमवार 2024 की शुभ मुहूर्त (Sawan Chautha Somwar 2024 Shubh Muhurat)

सावन का चौथा सोमवार सावन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को है, जो 12 अगस्त, 2024 को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन के चौथे सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:23 बजे से लेकर 5:06 बजे तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 बजे से लेकर दोपहर 12:52 बजे तक रहेगा.

चौथा सावन सोमवार 2024 शुभ योग (Sawan Chautha Somwar 2024 Shubh Yog)

इस बार चौथे सावन सोमवार के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन शुक्ल योग सुबह से लेकर शाम 4 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. इसके बाद से ब्रह्म योग लगेगा. चौथे सावन सोमवार पर स्वाति नक्षत्र सुबह से सुबह 08:33 ए एम तक है. उसके बाद विशाखा नक्षत्र होगा.

चौथे सावन सोमवार को किस समय करें जलाभिषेक (Sawan Chautha Somwar 2024 Jal bhishek Time)

अगर आप सावन के चौथे सोमवार के दिन जलाभिषेक करना चाहते हैं तो आप ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह 4:23 बजे से जलाभिषेक कर सकते हैं. हालांकि चौथे सावन सोमवार पर पूरे दिन शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में आप किसी भी समय शिव जी जलाभिषेक कर सकते हैं. 

चौथे सावन सोमवार पूजा के लिए रखें ये सामग्री (Sawan Chautha Somwar Pooja Samagri)

अगर आप सावन सोमवार के दिन व्रत रखे हुए हैं और भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करना चाहते हैं तो आप पूजा के दौरान ये सामग्री जरुर रखें. पूजा के दौरान भोलेनाथ को अगर ये सामग्री अर्पित करते हैं तो शिवजी काफी प्रसन्न होंगे. पूजा के लिए भगवान शिव और मां पार्वती की तस्वीर या प्रतिमा रखें. इसके अलावा गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, पंचामृत, फूल, बेलपत्र, धतूरा, रोली, चंदन, फल, मिठाई, इलायची, लौंग, सुपारी, वस्त्र, धूप, कपूर, अक्षत आदि पूजा सामग्री में जरूर रखें.

चौथे सावन सोमवार 2024 पूजा विधि (Sawan Chautha Somwar 2024 Puja Vidhi)

1. सावन के चौथे सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. 

2. फिर शिव जी और माता पार्वती का ध्यान कर व्रत का संकल्प लें.

3. शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाएं.

5. अब वस्त्र अर्पित करें.

6. फिर आप दूध, दही और शहद अर्पित करें.

7. इसके बाद शिवलिंग पर चंदन, भांग या भस्म का लेप लगाएं.

8. अब शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. बेलपत्र साबुत होना चाहिए. आप 5 या 11 बेलपत्र भोलेनाथ को अर्पित कर सकते हैं.

9. इसके बाद आप शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं. फिर फल और फूल शिव जी को अर्पित करें.

10. भगवान शिव को उनका प्रिय भोग लगाएं.

11. अब भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें. 

12. मां पार्वती और शिवजी की तस्वीर या प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं और आरती करें.

13. अब हाथ जोड़कर भगवान शिव से प्रार्थना करें और पूजा के दौरान हुए भूल चूक के लिए क्षमा मांगे.

सावन के चौथे सोमवार को जरूर जाप करें भगवान शिव का ये मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।। या फिर आप ये जाप कर सकते हैं- मन्दाकिनीसलिलचन्दनचर्चिताय नन्दीश्वरप्रमथनाथमहेश्वराय । मन्दारपुष्पबहुपुष्पसुपूजिताय तस्मै मकाराय नम: शिवाय ।।

ये  भी पढ़े: बारिश के कारण रमदहा जलप्रपात की सुंदरता में लगा चार चांद, 100 फीट की ऊंचाई से गिर रहा पानी, सौंदर्य निहारने पहुंचे पर्यटक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बारिश के कारण रमदहा जलप्रपात की सुंदरता में लगा चार चांद, 100 फीट की ऊंचाई से गिर रहा पानी, सौंदर्य निहारने पहुंचे पर्यटक
Sawan Chautha Somwar 2024: सावन के चौथे सोमवार को ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
kajri teej 2024 significance poojan vidhi and date tlifd  Puja Samagri
Next Article
Kajri Teej 2024: कजरी तीज कब है? यहां जानें सही तिथि, पूजा विधि से सामग्री तक ये है पूरी लिस्ट
Close