विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

Republic Day 2024: इस गणतंत्र दिवस पर ट्राई करें तिरंगा लुक वाला मेकअप, ब्यूटीशियन ने बताए टिप्स

आप तिरंगे की थीम की ऑउटफिट पहनकर भी इस दिन को खास रूप से मना सकती हैं, इस दिन ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहनने से अच्छा लुक आएगा. आप औरेंज कलर की कुर्ती पहनिए और इसे ग्रीन कलर के दुप्पटे और सफेद बॉटम के साथ पहनिए. ये तिरंगा लुक बहुत खूबसूरत लगेगा.

Republic Day 2024: इस गणतंत्र दिवस पर ट्राई करें तिरंगा लुक वाला मेकअप, ब्यूटीशियन ने बताए टिप्स

Tiranga Makeup: इस साल भारत 75वां गणतंत्र दिवस  (75th Republic Day) मनाने जा रहा है. लोग इस दिन को बड़ी धूम धाम से मनाते हैं. पूरे देशवासी भक्ति में डूब जाते हैं और देश के कोने-कोने में तरह-तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं. वहीं स्कूलों, कॉलेजों और दफ़्तरों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हर कोई अलग-अलग तरीक़े से देश के प्रति प्रेम ज़ाहिर करता है. वहीं महिलायें इस दिन तिरंगा (Tiranga) से जुड़ी थीम को अपनाती है और उसी प्रकार से मेकअप भी करती हैं. इस मौके पर ब्यूटीशियन बबीता ने रिपब्लिक डे (Republic Day Theme) की थीम पर कुछ ट्राईकलर मेकअप (tricolor Makeup) टिप्स दिये हैं, जो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.

ट्राईकलर आई शेडो

भक्ति के रंग में डूबने के लिये आप अपनी पलकों को तिरंगा बनाकर सजा सकती है. आप को ये आई मेकअप अप्लाई करने के लिये बस तिरंगा के तीन कलर का आई शेडो ले लीजिए इसके बाद ब्रश पर बारी-बारी से तीनों कलर लीजिए उसके बाद उसे अपनी आंखों की पलकों पर अप्लाई कर लीजिए, ये लुक बहुत खूबसूरत लगता है.

ट्राईकलर नेलपेंट

देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए आप अपने नाखूनों पर तीन प्रकार का कलर नेल पॉलिश पर लगा सकती हैं. आप ऑरेंज, ग्रीन, व्हाइट कलर का नेल पॉलिश  खरीद लीजिए. इसके बाद नेल्स यानी नाखून पर तीनों कलर अप्लाई कर लीजिए. आप चाहें तो इसे और अच्छा लुक देने के लिए ब्लैक कलर की नेल पॉलिश से भी टच कर सकती है. जो आपके हाथों को खूबसूरत बना सकता है.

ट्राईकलर मेकअप

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आप गालों में तिरंगा के रंग को लगायें. ये तीनों कलर का ब्लश आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

ट्राईकलर ऑउटफिट

आप तिरंगे की थीम की ऑउटफिट पहनकर भी इस दिन को खास रूप से मना सकती हैं, इस दिन ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहनने से अच्छा लुक आएगा. आप औरेंज कलर की कुर्ती पहनिए और इसे ग्रीन कलर के दुप्पटे और सफेद बॉटम के साथ पहनिए. ये तिरंगा लुक बहुत खूबसूरत लगेगा.

यह भी पढ़ें:Republic Day Messages: गणतंत्र दिवस पर दोस्तों को फॉरवर्ड करें देशभक्ति से भरे ये मैसेज 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close