Republic Day Wishes: 26 जनवरी 1950 को देश गणतंत्र राज्य बना था. इस दिन यानी 26 जनवरी को हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) का पर्व पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. मौजूदा र्चुअल दौर में लोग सोशल मीडिया पर सन्देश (Republic Day Messages) भेजकर हर पर्व को मनाते हैं. लिहाजा, हम आपके लिए चुनिंदा देशभक्ति से भरे मैसेज लेकर आए हैं, इस साल अपने दोस्तों और जानने वालों को फॉरवर्ड करें ये खास मैसेज...
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं.
Republic Day To You & Your Family
ए मेरे देश इस कदर बढ़ता जा कि मैं तुझे नमन करता चलूं,
तेरे नाम से मेरा दिल धड़कता है तेरी पनाह में दिल से खेलूं.
Republic Day To You & Your Family
वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है
मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में
Republic Day To You & Your Family
उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई,
हिन्द महासागर की लहरों में जब तक है तरुणाई,
वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएं बांधे,
भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई.
Republic Day To You & Your Family
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है,
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है,
यह देश है उन दीवानों का यहां,
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता.
Republic Day To You & Your Family
वतन की सर-ज़मी से इश्क ओ उल्फ़त हम भी रखते हैं,
खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं.
Republic Day To You & Your Family
न पूछो जमाने से कि,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है,
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं.
Republic Day To You & Your Family
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी.
Republic Day To You & Your Family
यह भी पढ़ें: इस बार मिठाई की जगह ट्राई कीजिए नमकीन, ये गिफ्ट्स भी बन सकते हैं यादगार