75वें गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) के मौके पर नई दिल्ली स्थित कर्त्तव्य पथ (Kartavya Path) पर परेड (Republic Day Parade 2024) का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न राज्यों की झांकी निकाली गई. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की झांकी में नारी शक्ति को दर्शाया गया. झांकी में भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट के साथ चंदेरी के रेशम की झलक दिखाई गई. इसके अलावा मिलेट्स एंबेसडर लहरी बाई का नाम भी झांकी में प्रस्तुत किया गया. जिसकी कर्त्तव्य पथ पर काफी सराहना हुई. वहीं अब सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की झांकी को लेकर पोस्ट शेयर किया है.
देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों की उपलब्धि को किया गया प्रदर्शित
मोहन यादव बोले- अवनी चतुर्वेदी, लहरी बाई और दुर्गाबाई हमारा गौरव हैं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, आत्मनिर्भर नारी, सशक्त मध्यप्रदेश! गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ (Kartavya Path)पर 'विकास का मूल मंत्र-आत्मनिर्भर नारी' की थीम पर बनी मध्यप्रदेश की झांकी को देखकर अप्रतिम आनंद की अनुभूति हुई. रीवा की बेटी फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी व डिंडोरी की हमारी बहन, मिलेट्स एंबेसडर लहरी बाई और कला के क्षेत्र में प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने वाली बहन दुर्गाबाई हमारा गौरव हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'कर्तव्य पथ पर झांकी के माध्यम से प्रदेश की बहन, बेटियों की उपलब्धि का प्रदर्शन न केवल मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, अपितु नारी सशक्तिकरण का भी जीवंत उदाहरण है.'
ये भी पढ़े: ACB में ED की FIR पर पूृर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान, कहा- 'षडयंत्र के तहत हो रही है कार्रवाई'