Mahashivratri Messages: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. साल 2024 में महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च (Mahashivratri 2024) को मनाया जाएगा. इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं. उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. हम आपको महाशिवरात्रि के दिन भेजने वाले कुछ शुभ संदेशों (Mahashivratri Quotes) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉरवर्ड करके आप भी भोलेनाथ (Bholenath) के त्योहार को अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ मिलकर मना सकते हैं.
भेजें ये शुभ संदेश
तन की जानें मन की जानें,
जानें चित की चोरी,
उस शिव के हाथ में है तेरी-मेरी डोरी,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
भांग धतूरा बेल का पत्ता
तीनों लोग इसी की सत्ता,
विष पीकर भी अडिग अमर है
महादेव हर हर है जपता,
भोलेनाथ की कृपा आप पर बने रहें महाशिवरात्रि की ढेरों बधाइयां!
एक पुष्प, एक बेलपत्र, एक लोटा जल की धार, भोला कर देंगे हम सब का उद्धार, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
महादेव ने लिख दिया तेरा मेरा साथ,
अब जीवन भर करेंगे गौरी शिव की पूजा,
हम तो मिलकर मनाएं शिवरात्रि,
काम न करें कोई दूजा,
हर हर महादेव!
अकाल मृत्यु मरता काम करता जो चांडाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े भक्त जो महाकाल का.
जय श्री महाकाल
वही शून्य है वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय,
हर हर महादेव ! महाशिवरात्रि सभी को शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि की रात कर कीजिए ये उपाय, जीवन में भर जाएंगी खुशियां