
Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा, इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करने के लिए शिव भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा (Bholenath) अर्चना करते हैं. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के त्योहार मनाया जाता है. कहते हैं इस दिन भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से हर मनोकामना पूरी होती है. हम आपको महाशिवरात्रि के दिन करने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी पंडित दुर्गेश ने दी है, आइए जानते हैं क्या हैं वह उपाय?

दीपक जलाएं
महाशिवरात्रि पर रात में शिव मंदिर जाकर दीपक जलाएं, शिव पुराण में कहा गया है कि कुबेरदेव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रौशनी थी, यही वजह है कि वे अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष बने, मान्यता ये भी है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग के पास दिया जलाने से धन संबंधी समस्याएं भी दूर जाती है.
स्फटिक के शिवलिंग की पूजा
महाशिवरात्रि पर स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करने से भी फायदा होता है. घर के मंदिर में जल, दूध, दही, घी और शहद मिलाकर शिवलिंग को स्नान कराना चाहिए.

मंत्र का जाप
रात्रि पहर में भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करना चाहिए और ॐ नमः शिवाय मंत्रा का सच्चे मन से जाप करना चाहिए, इस उपाय को करने से आपको नौकरी या व्यापार में आ रहे संकटों से मुक्ति मिल जाएगी.
हनुमान चालीसा का पाठ
महाशिवरात्रि पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से शिवजी के साथ-साथ हनुमान जी भी खुश होते हैं और हनुमान जी की कृपा भक्तों की सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करती है.

अनाज
महाशिवरात्रि पर किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को अनाज और धन का दान करना बेहद शुभ माना जाता है शास्त्रों के अनुसार इस दिन गरीबों को दान करने से पुराने सभी पापों का नाश होता है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
खीर और घी
महाशिवरात्रि पर किसी बेल वृक्ष के नीचे खड़े होकर खीर और घी का दान करने से महालक्ष्मी की कृपा होती है. इस उपाय को करने से भगवान शिव को प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)