Bhopal Ijtema 2024: भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा (Bhopal Ijtema 2024) के तीसरे दिन तक 7 लाख से ज्यादा लोग शिरकत कर चुके हैं. आज सोमवार को दुआ-ए-खास होगी. सोमवार अल सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. तीसरे दिन तक 2500 जमातें इज्तिमा में शामिल हो चुकी हैं. आखिरी दिन इनकी संख्या 3000 होने की संभावना है. इस तरह शामिल होने वालों की संख्या भी बढ़ेगी.
आखिरी दिन हदीस की तालीम
सोमवार को इज्तिमा के आखिरी दिन सुबह फज्र की नमाज के बाद मौलाना यूसुफ साहब कांधलवी का बयान होगा. इसके बाद 9 बजे मौलाना हस्सान साहब बल्यावि हदीस की तालीम देंगे. इसके बाद 9:30 बजे मौलाना साद साहब कांधलवी दुआ-ए-खास कराएंगे.
उलेमाओं ने मुसलमानों को दी बड़ी नसीहत
इससे पहले रविवार को उलेमाओं ने जमातों को मिलकर नेक राह पर चलने की नसीहत दी. उन्होंने बताया कि इंसान अल्लाह की बनाई हुई सबसे प्यारी मखलूक है. यानी दुनिया में अल्लाह ने जिस भी चीज को बनाया है उनमें सबसे प्यारी चीज इंसान है. उन्होंने बताया कि अल्लाह ने हमें दुनिया में हमेशा रहने के लिए नहीं भेजा है. दुनिया एक इम्तिहान है. यहां दूसरों से मोहब्बत से बात करने और अच्छाई करने के नंबर मिलते हैं. दुनिया में हर काम अल्लाह की मर्जी से होता है. इसलिए अल्लाह से दुआ करें और उसको राजी करें. दुनिया में हमें अपनी आखिरत के बारे में सोचना चाहिए. हमें अपने कामों में नेकी को जगह देनी चाहिए और बुराइयों को दूर करना चाहिए. सभी लोगों से मोहब्बत के साथ पेश आना चाहिए.
इज्तिमा को लेकर भोपाल में रेलवे ने दी ये सुविधा
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 6 नियमित टिकट काउंटर के अलावा 2 अतिरिक्त टिकट खिड़कियां शुरू की गई हैं. 6 एटीवीएम मशीनों से टिकट जारी किए जा रहे हैं. लोगों की भीड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त टीटीई स्टाफ की तैनाती की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर, जीआरपी, आरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
इन ट्रेनों में दो दिन रहेंगे एक्स्ट्रा कोच
गाड़ी संख्या 11272: भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में 2 और 3 दिसंबर को अतिरिक्त जनरल कोच रहेगा.
गाड़ी संख्या 14814:भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में 2 और 3 दिसंबर को अतिरिक्त जनरल कोच की व्यवस्था की गई है.
ट्रैफिक को लेकर
अब जमातें देशभर के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना होंगी. ऐसे में पुराने भोपाल की सड़कों पर भारी ट्रैफिक की संभावना रहेगी. इन रूट्स पर भारी ट्रैफिक की संभावना पुराने भोपाल से इज्तिमा स्थल की ओर आवागमन करने वाले मार्गों, जैसे - मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद, भोपाल टॉकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदा पुल आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय और वाहनों की आवाजाही के कारण यातायात दबाव रहेगा.
स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए रूट मैप जारी
एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया रोड से खजूरी बायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट जा सकेंगे. भोपाल शहर से मुख्य रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड 2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेटफॉर्म-1 की तरफ आ सकेंगे.
ये भी पढ़े: Dhan Kharidi: MP में आज से धान खरीदी शुरू, किसानों को मिलेगा उपज का इतना दाम