विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2024

Lips care Tips: अपने होंठों को सुर्ख गुलाबी बनाना है तो अपनाएं ये नेचुरल उपाय, टिप्स जानिए यहां

Lips Care Tips For Men: कुछ लड़कियों को लिपस्टिक (Girls Applying Lip Colour) लगाना बिलकुल पसंद नहीं होता है और नैचुरल तरीके (Natural Tips For Pink Lips) से अपने होंठ के रंग को दिखाना चाहती है लेकिन किसी-किसी के होंठ का कलर काला पड़ जाता है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपके होंठ गुलाबी दिखेंगे, बस आपको ये रूल्स फ़ॉलो करने होंगे..

Lips care Tips: अपने होंठों को सुर्ख गुलाबी बनाना है तो अपनाएं ये नेचुरल उपाय, टिप्स जानिए यहां

Best Lip Guard For Pink Lips: हर कोई मुलायम सुर्ख़ गुलाबी होंठ चाहता है. चेहरे पर यदि होंठ का कलर सुंदर होता है, तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. ठीक उसी तरह यदि होंठ काले होने लगते हैं, तो खूबसूरती में दाग़ भी लग जाते हैं. कई लड़कियां लिपस्टिक लगाकर अपने होठों को रंग लेती हैं, लेकिन कुछ लड़कियों को लिपस्टिक (Girls Applying Lip Colour) लगाना बिलकुल पसंद नहीं होता है और नैचुरल तरीके (Natural Tips For Pink Lips) से अपने होंठ के रंग को दिखाना चाहती है, लेकिन किसी-किसी के होंठ का कलर काला पड़ जाता है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपके होंठ गुलाबी दिखेंगे, बस आपको ये रूल्स फ़ॉलो करने होंगे..

स्मोकिंग
होंठ के कालेपन का कारण स्मोकिंग भी होता है. यदि आप बहुत अधिक मात्रा में धूम्रपान करती है, तो आपके होठों का नैचुरल कलर ख़राब हो जाता है और होंठ काले होने लगते हैं.

डेड स्किन न हटाने की वजह से
होंठों की डेड स्किन न हटाने की वजह से भी होंठ काले होते हैं. ऐसे में नैचुरल नमी को बनाए रखने के लिए चीनी शहद और मलाई को अच्छे से मिक्स कर लें और होंठों पर स्क्रब करें, ये नेचुरल तरीक़े से आपके डैड स्किन को हटाएगा और होंठ का कलर सुंदर दिखेगा.

होंठ चबाने की आदत छोड़ें
होंठों को हमेशा चूसते रहने या चबाते रहने से भी हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं, हम अक्सर कई लोगों को देखते हैं कि उनके होंठ चबाने की आदत होती है लेकिन इस आदत को तुरंत बदल देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से होंठ काले होने लगते हैं.

मोइस्ट्राइज रखें
होंठों को मोइस्ट्राइज न करने से भी होंठ काले पड़ जाते हैं इसीलिए जब भी घर से बाहर निकलें मोइस्ट्राइजर साथ में लेकर निकले और मोइस्ट्राइज को हमेशा मोइस्ट्राइज रखें.

कैमिकल मुक्त प्रोडेक्ट
होंठों पर बहुत अधिक केमिकल मुक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से होंठ काले होने लगते हैं, इसलिए कोशिश करें कि होठों के लिए हमेशा अच्छी और ब्रांडेड प्रोडक्ट की लिपस्टिक खरीदें, जो केमिकल फ़्री हो और नैचुरली आपकी स्किन का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: इस गर्मी में नहीं होगी शरीर में पानी की कमी, इन चीजों का सेवन करके बॉडी को रखें हाइड्रेट

Disclaimer: यहां पर दी गई घरेलू नुस्खों व आम जानकारी पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close