विज्ञापन
This Article is From May 21, 2024

अब नहीं पड़ेगा काले होठों को छुपाना, ब्यूटीशियन से जानिए पिंक लिप्स पाने के तरीके 

How to Get Pink & Plum Lips : कई लोग होठों के कालेपन को छुपाने के लिए ब्लीच भी करवाते हैं या उसे कवर करने के लिए कंसीलर का उपयोग करते हैं लेकिन इसके बावजूद होंठों का कालापन पीछा नहीं छोड़ता है. यदि आप भी इस समस्या से जूझ रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत है, ब्यूटिशियन बबीता के बताए कुछ घरेलू नुस्ख़े (Home remedies for lips) आपके बेहद काम आएंगे....

अब नहीं पड़ेगा काले होठों को छुपाना, ब्यूटीशियन से जानिए पिंक लिप्स पाने के तरीके 
अब नहीं पड़ेगा काले होठों को छुपाना, ब्यूटीशियन से जानिए पिंक लिप्स पाने के तरीके 

How to Get Naturally Pink Lips : लड़कियां अपनी स्किन को निखारने के लिए और सुंदर रहने के लिए तरह-तरह के Treatments करती हैं. इसके लिए महंगे Products भी यूज करती है लेकिन उसके बावजूद त्वचा पर काले धब्बे हो जाते हैं, जिससे काफी शर्मिंदगी महसूस होती है. कई लोग होठों के कालेपन को छुपाने के लिए ब्लीच भी करवाते हैं या उसे कवर करने के लिए Concealer का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके बावजूद होंठों का कालापन पीछा नहीं छोड़ता है. यदि आप भी इस समस्या से जूझ रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत है, ब्यूटिशियन बबीता के बताए कुछ घरेलू नुस्ख़े  आपके बेहद काम आएंगे....

1. आलू (Potatoes) 

होंठों का कालापन दूर करने के लिए आप आलू का यूज कर सकते हैं, आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं. जो त्वचा के कालापन को दूर करने में आलू से सहायता ले लें, इसका लाभ उठाने के लिए आलू काटकर सीधे उस स्थान पर लगाएं, जहां डार्कनेस हो रही और इसके अलावा आपको आलू का रस निकालकर रुई की की मदद से लगा सकते हैं, इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें.

2. दही (Curd) 

होठों के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए हम दही का उपयोग कर सकते हैं. दही में अल्फा हाइड्रॉक्सिल मौजूद होता है, जो पिगमेंटेशन को कम करने में सहायक है. इसके लिए आप 1 चम्मच दही में 1 चम्मच गुलाब जल मिला लें और इसे उस स्थान पर लगाएं, जहां डार्कनेस है और उसके बाद 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और इसे पानी से धो लें, इससे आपकी स्किन का कालापन दूर होगा.

3. ऑक्सीजन (Oxygen) 

कई बार होठों का कालापन ऑक्सीजन की कमी के कारण भी होता है. यदि आपके शरीर में ऑक्सीजन का सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पा रहा है तो त्वचा के हिस्से काले पड़ने लग जाते हैं इसीलिए इसका असर सीधे रूप से चेहरे पर दिखता है यदि आप व्यायाम का सहारा लें तो ये अच्छा होगा, 30 मिनट का व्यायाम आपके लिए बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: constipation medicine: सोने से पहले एक गिलास दूध में ये दो चीजें डालकर पी लें, हमेशा के लिए दूर हो जाएगी कब्ज की समस्या

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close