Holi 2024: बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होली (Holi) का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार का बहुत खास महत्व होता है लेकिन क्या आप जानते हैं होली का त्योहार (Holi Puja) भगवान कृष्ण और राधा (Radha Krishna Puja in Holi) की प्रेम का प्रतीक है और इस दिन किस भगवान की पूजा-अर्चना की जाती है, पंडित दुर्गेश ने इसके बारे में जानकारी दी है, जो हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं..
होली के दिन किस भगवान की पूजा की जाती है
इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की आराधना करना भी शुभ माना जाता है, होलिका दहन के दिन अद्भुत अनुष्ठान होता है और भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है.
शिव शंकर की पूजा
होली से पहले रंगभरी एकादशी पर विष्णु जी और भोलेनाथ शिव शंकर की भी पूजा की जाती है. आपको बता दें कि काशी की विश्व प्रसिद्ध मसान की होली में शिव जी की पूजा आराधना विशाल रूप में की जाती है.
कन्हैया की पूजा
होली के दिन राधाकृष्णा भगवान की पूजा करना शुभ माना जाता है, ऐसा करने से शादीशुदा ज़िंदगी में भी ख़ुशहाली आती है और जीवन में प्रेम का आगमन होता है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण प्रेम के प्रतीक माने जाते हैं.
जीवन में सफलता
होलिका दहन की रात को किए गये उपायों से माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती और घर परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है इसीलिए इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और श्रीहरि विष्णु की पूजा अर्चना करने से भक्तों को जीवन में सफलता मिलती है और हर मनोकामना पूरी होती है.
यह भी पढ़ें: Holi 2024: होलिका दहन के दिन अग्नि में दें इनकी आहुति, नहीं होगी कभी धन की कमी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)