
Lifestyle : आज के समय में लड़कियों में टाइट जींस पहनने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ज्यादातर लड़कियां इसे स्टाइलिश मानती हैं. कहीं बाहर जाना हो, कॉलेज जाना हो या किसी फंक्शन में जाना हो, टाइट जींस पहनना आज एक आम आदत बन गई है. कई लड़कियां घंटों तक टाइट जींस पहन कर घूमती हैं और दिनभर उसमें रहती हैं. उन्हें लगता है कि इससे वे स्मार्ट और सुंदर दिखती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये टाइट जींस आपकी सेहत के लिए कितनी नुकसानदायक हो सकती है? टाइट जींस से धीरे-धीरे आपके शरीर के अंदर कई तरह की समस्याएं भी पैदा कर सकती है. फैशन के चक्कर में कई लड़कियां अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं. लेकिन ये आदत आगे चलकर उनके लिए बड़ी परेशानी बन सकती है. अगर आप भी रोज टाइट जींस पहनती हैं, तो अब सावधान हो जाइए. यह आदत आपको बीमार कर सकती है. इस खबर में जानिए टाइट जींस पहनने से कौन-कौन सी दिक्कतें हो सकती हैं और आपको क्या करना चाहिए... ?
स्किन पर पसीना
बहुत टाइट जींस पहनने से स्किन को हवा नहीं मिलती. पसीना ज्यादा आता है. इससे स्किन पर रैश हो सकती है.
हवा न मिलना
टाइट जींस पहनने से अंदरूनी हिस्से में में हवा नहीं जाती. इससे वहां बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं. फिर इंफेक्शन हो सकता है.
पेट दर्द
टाइट जींस पेट को दबाती है. इससे गैस बनती है. पेट में दर्द और भारीपन महसूस होता है.
कमर में दर्द
टाइट कपड़े कमर और पीठ पर दबाव डालते हैं. इससे कमर दर्द और पीठ दर्द हो सकता है.
ये भी पढ़ें :
• Kajal : क्या आप भी लगाती हैं रोज काजल? एक बार जान लीजिये इसके नुकसान
• हल्दी-चंदन से पाएं निखरी त्वचा ! जानें - दाग-धब्बों को दूर करने का आसान तरीका
क्या करें ?
बहुत टाइट जींस न पहनें. आरामदायक और हल्के कपड़े पहनें. जींस पहनने से पहले देख लें कि वह बहुत टाइट न हो. अगर दिक्कत हो रही है तो टाइट जींस पहनना बंद कर दें.
ये भी पढ़ें :
• चेहरे पर इस तरह से लगा ली Vaseline तो बेजान त्वचा में भी आ जाएगी जान | Secret ब्यूटी टिप्स
• इन चीजों को Apply करने से Eyelashes को मिलता है Volume, पलकें हो जाएंगी घनी
Disclaimer: ये जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है. इसे अमल में लाने से पहले किसी Doctor की सलाह ज़रूर लें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.