विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

Tips to Clean Shoes: बिना शू-पॉलिश के चमकेंगे जूते, फॉलो करें ये टिप्स

यदि आपके जूते काफ़ी पुराने हो गए हैं और उनकी चमक चली गई है तो सबसे पहले जूते को साफ़ कर लें और उसके बाद अल्कोहल लें और रूई से पूरे जूते पर हल्के हल्के हाथों से पॉलिश करें इससे आपके जूते की चमक वापस लौट आएगी.

Tips to Clean Shoes: बिना शू-पॉलिश के चमकेंगे जूते, फॉलो करें ये टिप्स

Shoe Tips: कहते हैं किसी की पर्सनालिटी के बारे में जानना हो तो उस इंसान के जूते पर नज़र डाल लेना चाहिए. व्यक्ति की पर्सनालिटी पर चार चांद लगाने का काम भी जूतों का ही होता है. इसीलिए लोग जूतों का खास ख्याल लगते हैं और समय-समय पर पॉलिश भी करते हैं, हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Tips) बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके जूते बिना शू पॉलिश (Shoe Polish) के भी चमकने लग जाएंगें..

केले का छिलका

वैसे तो आमतौर पर हम केले के छिलके को फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले का छिलका सफ़ाई चमकाने में माहिर है. केले के छिलके से जूता साफ़ करने के लिए सबसे पहले जूते की गंदगी को साफ़ कर लें उसके बाद केले के छिलके के सफ़ेद हिस्से को जूतों पर रगड़ें आप देखेंगे कि जूता चमकदार नज़र आने लगा है.

ऑलिव ऑयल

आप ऑलिव ऑयल यह कोकोनट ऑयल की मदद से जुड़ते को शाइनी बना सकते हैं ये तेल आपके लगातार की शूज़ को चमकाने में आपकी मदद करेगा. जूते को गीले कपड़े से अच्छी तरीक़े से साफ़ कर लें और उसके बाद ऑलिव ऑयल को हल्के हल्के हाथों से पॉलिश कर रहे हैं आपको जूता चमकदार बन जाएगा.

एल्कोहल

यदि आपके जूते काफ़ी पुराने हो गए हैं और उनकी चमक चली गई है तो सबसे पहले जूते को साफ़ कर लें और उसके बाद अल्कोहल लें और रूई से पूरे जूते पर हल्के हल्के हाथों से पॉलिश करें इससे आपके जूते की चमक वापस लौट आएगी.

टूथपेस्ट

जिस तरह टूथपेस्ट आपके दांतों को चमकाता है, उसी प्रकार टूथपेस्ट आपके जूतों को भी चमका सकता है. उंगली पर पेस्ट लेकर जूते पर रब करें और इसे दस मिनट के लिये लगा छोड़ दें, उसके बाद गीले कपड़े से पोंछ लें. आप देखेंगे कि कुछ देर में ही जूते में अलग ही चमक देखने को मिल रही है.  

पेट्रोलियम जेली

जिस तरह पेट्रोलियम जेली ड्राई स्किन को ठीक करने में मदद करता है. उसी प्रकार से आपके जूते को चमकाने में सहायता करता है. यदि आप कहीं बाहर हैं और आपके जूते गंदे हो गए हैं तो तुरंत आप जेली लगाकर शूज क्लीन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ थाली की सजावट के लिए नहीं, इन बीमारियों से निजात पाने के लिए करें धनिया पत्ती का इस्तेमाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close