विज्ञापन

Eid Ul Fitr 2025: आज मनाई जाएगी ईद, भारत में हुआ चांद का दीदार

Eid 2025 in India: भारत में आज ईद मनाई जाएगी, क्योंकि चांद का दीदार रविवार शाम को हो गया था. वहीं, सऊदी अरब में यह पर्व भारतीय समय के अनुसार, रविवार को मनाया जा रहा है.

Eid Ul Fitr 2025: आज मनाई जाएगी ईद, भारत में हुआ चांद का दीदार

Eid Ul Fitr 2025: भारत में रविवार को चांद (Eid Moon Sighting) का दीदार हो गया. इस तरह अब ईद- उल-फितर का पर्व आज आनी सोमवार मार्च को मनाया जाएगा. यह पर्व रमजान महीने के खत्म होने के बाद यानी शव्वाल महीने की पहली तारीख को पड़ता है. भारत के अलावा, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई दूसरे देशों में भी ईद-उल-फितर कल मनाई जाएगी. सऊदी अरब में ईद का चांद शनिवार, 29 मार्च को दिख गया है. ऐसे में सऊदी में ईद आज यानी 30 मार्च को मनाई जा रही है. इस्लामी मान्यताओं के अनुसार, ईद पर्व की शुरुआत पैगंबर मुहम्मद ने की थी.

मस्जिदों और ईदगाहों में लोग ईद की नमाज अदा करेंगे और लोग एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की बधाइयां देंगे. ईद की पूर्व शाम को बाजार गुलजार दिख रहे हैं. कपड़ों, मिठाइयों की दुकान पर भीड़ दिख रही है. परिजन बच्चों को कपड़े दिला रहे हैं. महिलाओं की बात करें तो वो भी शॉपिंग कर रही हैं. ईद पर परंपरागत पकवानों और मिठाइयों का दौर भी शुरू हो जाएगा.

खुशी और धार्मिक एकता का प्रतीक

ईद पर मेले भी लगाए जाते हैं, जहां लोग खरीदारी करते हैं. ईद-उल-फितर का यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इसे खुशी और धार्मिक एकता का प्रतीक माना जाता है. ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के लोगों की एकता और आध्यात्मिक शुद्धि का प्रतीक माना जाता है. ईद के दिन विशेष नमाज अदा की जाती है. दरअसल, ईद के मौके पर इस्लाम धर्म के अनुयायी, अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हैं.

सऊदी अरब में पहले शुरू हुआ था रमजान

सऊदी अरब में रमजान का महीना भारत से एक दिन पहले (1 मार्च) शुरू हो गया था. यही कारण है कि इस देश में ईद एक दिन पहले मनाई जा रही है. हर बार सऊदी में चांद एक दिन पहले ही दिख जाता है. ईद-उल-फितर का दिन इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, शव्वाल महीने की पहली तारीख को होता है. जब इस्लामिक कैलेंडर के रमजान महीने की 29वीं या 30वीं रात को चांद दिखता है तो ईद मनाने की पुष्टि होती है. 

ये भी पढ़ें- Navratra 2025: मैहर और इंदौर में बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, नवरात्र पर सुरक्षा और व्यवस्थाएं पूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close