विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2025

Navratra 2025: मैहर और इंदौर में बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, नवरात्र पर सुरक्षा और व्यवस्थाएं पूरी

Madhya Pradesh News: मैहर जिले में मां शारदा धाम मंदिर में नवरात्र को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. साथ ही नवरात्र पर चिकन, मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं, इंदौर में भी चिकन-मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है.

Navratra 2025: मैहर और इंदौर में बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, नवरात्र पर सुरक्षा और व्यवस्थाएं पूरी

Maihar Sharda Dham Mandir: चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratra) 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के मैहर जिले इंदौर में नवरात्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा-व्यवस्था के भी इंतजाम पूरे हो गए हैं. नवरात्र संपन्न होने तक यानी सात अप्रैल तक मां शारदा धाम मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन को पहुंचेंगे. इसी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं. मंदिर से लेकर मेला प्रांगण में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. कलेक्टर रानी बाटड़ और पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने मेले की सुरक्षा को लेकर पुरजोर प्रबंध किए हैं. इसके अलावा धार्मिक और पवित्र नगर मैहर में नवरात्र पर्व के आयोजन को देखते हुए 30 मार्च से 7 अप्रैल तक मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इंदौर में ज्यादा दिन बंद रहेंगी दुकानें

वहीं, इंदौर के महपौर पुष्य मित्र भार्गव ने नवरात्र के मौके पर नगर निगम सीमा में मांस, मछली बेचने वाली दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. महापौर ने बताया कि पिछले वर्ष भी निर्देश दिए गए थे. उसी तरह इस वर्ष भी निर्देश जारी कर सख्ती से पालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. आगामी रविवार, 30 मार्च को चैती चांद, 6 अप्रैल को राम नवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती और 12 मई को बुद्ध जयंती के अवसर पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी. महापौर ने कहा कि अगर दुकानें खुली मिलीं तो कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी.

मैहर में सुरक्षा के इंतजाम

मैहर मेले की सुरक्षा के लिए करीब 1100 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा सतना, रीवा सहित आसपास के अन्य जिलों से बल लाया गया है. पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जाएगी. एसपी स्वयं मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा तमाम स्वयं सेवकों को भी जिम्मा दिया गया है, जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद करेंगे.

मंदिर परिसर तक नहीं जाएंगे वाहन

पुलिस कप्तान सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. होली के बाद से ही तैयारियों को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा था. मंदिर को जोन में बांटा गया है. सबसे अधिक दबाव सीढ़ियों पर रहता है. यहां आने-जाने के रास्तों की बैरिकेडिंग  की गई है. इसके अलावा पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी. कोई भी बड़ा वाहन मंदिर परिसर तक नहीं जाएगा, उसे पार्किंग में रोका जाएगा.

स्वास्थ्य और पेयजल का भी प्रबंध

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था और स्वास्थ्य की सुविधा का प्रबंध किया गया है, जहां मेडिकल टीम तैनात रहेंगी. वो किसी भी परेशानी की स्थिति में लोगों को सुविधाएं देंगी. मेले के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- महाकाल के दर्शन करने पहुंचे गोविंदा, आशीर्वाद लेने के बाद पैर गोली लगने के बारे में किया खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close