
Celebs Wish On Eid ul Fitar 2025: आज देशभर में ईद का त्योहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं और मुंह मीठा करा रहे हैं. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बड़े ही धूमधाम ईद का जश्न मना रहे हैं. साथ ही फैंस के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर ईद की बधाई दी है.
ईद पर प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को भेजा दुआ का पैगाम
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस को त्योहार की बधाईयां देती हैं. ईद के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ईद की बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि सभी को ईद मुबारक हो, आपकी जिंदगी में लव और लाइट भेज रही हूं.

सुष्मिता सेन ने भेजा मोहब्बत का पैगाम
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी हर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाती हैं. बता दें, पूर्व मिस यूनिवर्स ने भी अपने फैंस को ईद की बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि चांद मुबारक, प्यार और दुआ.
इन सेलेब्स ने भी दी बधाई
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वह अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस से कनेक्ट रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह हाथ में मेहंदी लगाई हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि सभी को हमारी तरफ से चांद मुबारक.
अरबाज खान की पत्नी और सलमान खान की भाभी शूरा खान ने भी ईद की बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ईद मुबारक. बता दें, इन एक्टर्स के पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. जहां फैंस भी इन सेलिब्रिटीज को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.