
Health Tips : सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और यह सीजन (Winter Weather) शुरू होते ही यह कई बीमारियां भी आताी है. देश भर में कई जगहों पर इन दिनों वायरल फीवर, फ्लू और निमोनिया के मामले बढ़ रहे हैं. क्योंकि इस मौसम में कई तरह के बैक्टीरिया (Bacteria) और वायरस (Virus) एक्टिव हो जाते हैं, जिससे बीमारियां बढ़ने लगते हैं. इससे वायरल फीवर, निमोनिया और फ्लू में खांसी जुकाम और बुखार होता है. बहुत से लोग इन तीनों की पहचान करने में कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में इन बीमारियों के बारे में जल्द से जल्द जान लेना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि निमोनिया जैसी बीमारी खतरनाक और जानलेवा भी हो सकती है. इसलिए आज हम आपको इन तीनों बीमारियों के लक्षणों के बीच होने वाले अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं.
निमोनिया की पहचान कैसे करें?
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर जिस भी व्यक्ति को ऐसा एहसास हो रहा है कि वह निमोनिया का शिकार है तो उन्हें इस बात का फर्क जान लेना चाहिए कि निमोनिया में सांस लेने में काफी तकलीफ होती है जिससे आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, वहीं निमोनिया में सीना तेजी से दर्द करता है और खांसी के साथ बलगम भी आ सकता है. निमोनिया होने पर थकान महसूस होती है और भूख भी नहीं लगती है. बैक्टीरियल निमोनिया मरीज की हालात को काफी हद तक बिगाड़ सकते हैं. वहीं अगर आपको समय पर इलाज ना मिले तो आपकी जान भी जा सकती है. निमोनिया में ज्यादातर केस बच्चों और बुजुर्गों में ही होते हैं, 2 साल से कम उम्र के छोटे बच्चों के लिए यह खतरनाक भी साबित हो सकती है.
ये भी पढ़े : Toothbrush Tips: टूथब्रश खरीदते समय अपनाएं ये जरूरी टिप्स, आपके दांत हमेशा रहेंगे स्वस्थ
फ्लू की पहचान कैसे करें?
फ्लू में आपको सांस लेने में किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं होती है. फ्लू में आपके सीने में दर्द भी नहीं होता है जब आपको फ्लू होता है तो आपको पसीने आने शुरू हो जाते हैं. फ्लू तीन-चार दिन में खुद से ही ठीक हो जाता है.
वायरल फीवर की पहचान
वायरल फीवर में आपको कभी भी फीवर हो जाता है और यह आपको किसी दूसरे से ही होता है हालांकि वायरल फीवर तीन-चार दिनों में खुद ही ठीक हो जाता है. वायरल फीवर होने पर आपको कमजोरी महसूस होती है और आपकी जीभ कड़वी हो जाती है जिसके वजह से आपको खाने में स्वाद नहीं आता है.