
Mahashivratri News: महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा (Shiv-Parvati Pooja) अर्चना की जाती है. फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। इस बार भोलेनाथ का यह पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि और शिवरात्रि दोनों अलग (Difference between mahashivratri & shivratri) होते हैं. क्या आप जानते हैं कि दोनों का अपना अलग ही महत्व है. पंडित दुर्गेश ने महाशिवरात्रि और शिवरात्रि के त्योहार के अंतर के बारे में बताया है आइए जानते हैं...
शिवरात्रि हर महीने आती है
हर महीने की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि आती है, इससे महाशिवरात्रि के रूप में भी मनाया जाता है. हर महीने दो एकादशी आती है उसी तरह हर महीने एक शिवरात्रि भी आती है. यानी साल में 12 शिवरात्रि आती है. इस दिन श्रद्धा भक्ति भाव से शिवजी की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में अंतर
शिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा की जाती है वहीं महाशिवरात्रि के दिन शिव जी और माता पार्वती दोनों की पूजा की जाती है. शिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा करने से मन भक्तिमय हो जाता है और जीवन में खुशहाली आती है, वहीं महाशिवरात्रि का व्रत रखने से प्रेम संबंधों और दाम्पत्य जीवन में खुशियां आती है.