Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि 2025 30 मार्च से शुरू हो रही है.
Maa Durga Ki Sawari, Chaitra Navratri 2025: हिन्दू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है और यह साल में 4 बार मनाई जाती है, जिसमें 2 प्रकट नवरात्रि यानी चैत्र और शारदीय नवरात्रि. चैत्र और शारदीय नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा की जाती है. वहीं 2 गुप्त नवरात्रि, जो माघ और आषाढ़ महीने में आती है. गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्या की पूजा का विधान है.
बता दें कि साल 2025 की पहली नवरात्रि यानी चैत्र नवरात्रि रविवार 30 मार्च को प्रतिपदा तिथि से शुरु होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगा. बता दें कि नवरात्रि में मां दुर्गा की सवारी का विशेष महत्व होता है.ऐसे में यहां जानते हैं कि इस साल मां दुर्गा किस सवारी पर सवार होकर आ रही हैं.
चैत्र नवरात्रि 2025 में मां दुर्गा की सवारी (Maa Durga Ki Sawari)
इस साल चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की सवारी हाथी होगी और वो हाथी पर सवार होकर स्वर्ग से धरती पर आएंगी. मान्यता के अनुसार, मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि मां की यह सवारी शांति और समृद्धि का प्रतीक है. सात ही मां की यह सवारी इस बात का संकेत है कि साल 2025 में अच्छी बारिश होगी, जो की फसल के लिए बहुत अच्छा है. इससे देश में अन्न-धन्न का भंडार बढ़ेगा.
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त 2025 (Chaitra Navratri Kalash Sthapana Muhurta 2025)
रविवार, 30 मार्च 2025 को कलश स्थापना किया जाएगा. इसके लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06:13 बजे से सुबह 10:22 बजे तक है. वहीं आप अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:01 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक घटस्थापना कर सकते हैं.