
Chaitra Navratri 2025 Day 3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के तीसरे दिन की देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूजा करने से मन को अपार शांति मिलती है. 'एक्स' पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, "नवरात्रि पर देवी मां की पूजा करने से मन को अपार शांति मिलती है." उन्होंने दिवंगत महान शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी का एक भजन भी पोस्ट किया, जिसमें कहा गया, "देवी को समर्पित यह भावपूर्ण भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है." यह गीत देवी के आशीर्वाद का आह्वान करता है.
नवरात्रि पर देवी मां की आराधना मन को असीम शांति से भर देती है। माता को समर्पित पंडित भीमसेन जोशी जी का यह भावपूर्ण भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है…https://t.co/bMydkzyjPp
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2025
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा
नवरात्रि के तीसरे दिन, देवी दुर्गा की पूजा माता चंद्रघंटा के रूप में की जाती है, जिन्हें दस भुजाओं के साथ दर्शाया गया है, जिनमें से प्रत्येक में एक हथियार, एक कमल का फूल या आशीर्वाद की मुद्रा (अभय मुद्रा) है. वह अपने शांत लेकिन मजबूत स्वरूप के लिए जानी जाती हैं और माना जाता है कि वह अपने भक्तों को शांति, बहादुरी और सफलता दिलाती हैं. देवी के माथे पर अर्धचंद्र है, यही वजह है कि उन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है. वह कठिनाइयों को दूर करने और आंतरिक शक्ति देने के लिए जानी जाती हैं.
भारत के सबसे महान शास्त्रीय संगीतकारों में से एक पंडित भीमसेन जोशी की भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां, जैसे "भज मन राम चरण सुखदायी" और "जो भजे हरि को सदा", आज भी श्रोताओं के दिलों को छूती हैं. पंडित भीमसेन जोशी को कई सम्मानों से नवाजा गया, जिनमें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न, पद्म श्री, पद्म भूषण, और पद्म विभूषण शामिल हैं. उनका निधन 24 जनवरी 2011 को पुणे में हुआ, लेकिन उनकी संगीतमय विरासत आज भी जीवित है.
यह भी पढ़ें : MP में सिकल सेल को हराने में मदद करेगा पतंजलि! राज्यपाल ने आचार्य बालकृष्ण से की इस बीमारी पर चर्चा