विज्ञापन

Akshaya Navami 2024:आज है अक्षय नवमी, जानिए आंवला नवमी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Amla Navami 2024: हिंदू धर्म में अक्षय नवमी यानी आंवला नवमी का दिन बेहद ही शुभ माना गया है. इस दिन श्रीहरि विष्णु और शिव जी की पूजा करने का विधान है. इस दिन दान-पुण्य करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Akshaya Navami 2024:आज है अक्षय नवमी, जानिए आंवला नवमी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Amla, Akshaya Navami 2024: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व है. इसे अक्षय नवमी भी कहते हैं. इसके अलावा अक्षय नवमी (Akshaya Navami 2024) को आंवला नवमी (Amla Navami 2024) भी कहा जाता है और इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने की परंपरा है. अक्षय नवमी के दिन लोग व्रत रखकर भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और भगवान शिव की पूजा करते हैं. साथ ही इस दिन अक्षय नवमी की व्रत कथा का पाठ करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

आंवला नवमी शुभ मुहूर्त (Amla Navami 2024 Shubh Muhurat)

अक्षय नवमी के दिन भी बिना मुहूर्त देखे कोई नए कार्य की शुरुआत की जा सकती है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय नवमी के दिन श्रीहरि की पूजा करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. इस साल अक्षय नवमी का पर्व 10 नवंबर, 2024 को मनाया जाएगा, लेकिन इसकी शुरुआत 9 नवंबर को रात 10:45 बजे से हो गई है. वहीं, इस तिथि का समापन 10 नवंबर को रात 9:01 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, 10 नवंबर को अक्षय नवमी का व्रत रखा जाएगा.

आंवला नवमी का महत्व (Importance of Amla Navami 2024)

अक्षय नवमी को समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति का दिन भी माना जाता है. यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है. वहीं इस दिन आंवले के पेड़ (Amla Tree) की पूजा भी की जाती है. इसके अलावा आंवला नवमी के दिन ब्राह्मणों को आंवले के पेड़ के नीचे बैठाकर भोजन कराने की मान्यता है. साथ ही इस दिन विशेष योग भी बनते हैं, जिनका अत्यधिक महत्व है. 

अक्षय नवमी की पूजा (Akshaya Navami 2024 Puja)

अक्षय नवमी का शाब्दिक अर्थ है अक्षय पुण्य. यानी ऐसा पुण्य जो कभी समाप्त न हो. मान्यताओं के अनुसार, अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा से व्यक्ति को अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है और यह पुण्य जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आता है. इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करना और दान करना भी अत्यंत लाभकारी माना गया है.

ये भी पढ़े: लाडली बहना योजना का पैसा बढ़ाने के ऐलान पर कांग्रेस को एतराज, चुनाव आयोग से की शिकायत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close