छत्तीसगढ़ में महिला बाल विकास विभाग की तरफ से जांजगीर परियोजना में नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनारी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 में कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत बोड़सरा के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 तथा ग्राम पंचायत सुकली के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे अब आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. ऐसे में जो इच्छुक महिलाएं आवेदन करना चाहती हैं वे शीघ्र ही अप्लाई कर सकती हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर निर्धारित की गई है. इच्छुक महिलाएं अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले ही अपना आवेदन कर दें.
यह भी पढ़ें : MPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, डिटेल देखें
आयु सीमा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए जो आवेदन मंगवाए गए हैं, उसके लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
अनिवार्य योग्यता
इन पदों के महिलाओं को आठवीं, दसवीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है.
आवेदन कहां करना है
आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जांजगीर नवागढ़ 2 में स्वयं जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Job Alert : शिक्षा में रुचि रखने वाले के लिए अवसर, इस संस्थान में कई पदों पर निकली भर्ती
चयन प्रक्रिया क्या होगी
परियोजना अधिकारी जांजगीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल्यांकन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों मूल्यांकन किया जाएगा उन्हीं के निर्णय के आधार पर चयन किया जाएगा. अन्य जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जांजगीर नवागढ़ 2 से संपर्क किया जा सकता है.