विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2024

Jobs News: 2030 तक इस क्षेत्र में पैदा होंगी 28 लाख नौकरियां, अभी से अपने बच्चों को कर लें तैयार

Jobs News in Hindi: पिछले पांच वर्षों में देश में वैश्विक नौकरियों में तेज इजाफा देखने को मिला है. 6,500 से ज्यादा ऐसी नौकरियां अब पैदा हो चुकी हैं. इसमें 1,100 से ज्यादा पदों पर महिलाएं हैं. नैस्कॉम-जिनोव की रिपोर्ट में कहा गया कि एक चौथाई से ज्यादा वैश्विक इंजीनियरिंग पद भारत में हैं.

Jobs News: 2030 तक इस क्षेत्र में पैदा होंगी 28 लाख नौकरियां, अभी से अपने बच्चों को कर लें तैयार

IT Jobs News: भारत (India) दुनिया का 'जीसीसी कैपिटल' (GCC Capital) बनकर उभर रहा है. दुनिया के कुल ग्लोबल टेक्नोलॉजी कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) में भारत की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है और इसमें 19 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है.

इसके साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जीसीसी मार्केट (GCC Market) भारत (India) में 2030 तक बढ़कर 99 से 105 अरब डॉलर का हो सकता है. इस दौरान देश में जीसीसी की संख्या बढ़कर 2,100 से लेकर 2,200 पहुंच सकती है. वहीं, इनमें कर्मचारियों की संख्या 25 लाख से 28 लाख तक पहुंच सकती है.

एक चौथाई से ज्यादा वैश्विक इंजीनियरिंग पद भारत में

पिछले पांच वर्षों में देश में वैश्विक नौकरियों में तेज इजाफा देखने को मिला है. 6,500 से ज्यादा ऐसी नौकरियां अब पैदा हो चुकी हैं. इसमें 1,100 से ज्यादा पदों पर महिलाएं हैं. नैस्कॉम-जिनोव की रिपोर्ट में कहा गया कि एक चौथाई से ज्यादा वैश्विक इंजीनियरिंग पद भारत में हैं. ये पद एयरोस्पेस, डिफेंस और सेमीकंडक्टर जैसी नई जनरेशन की टेक्नोलॉजी में हैं. सेमीकंडक्टर फर्म और टेक सेक्टर की बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत में इनोवेशन को बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट टीम का विस्तार कर रही हैं.

भारत में तेजी से बढ़ रही है जीसीसी की संख्या

पिछले पांच वर्षों में 400 से ज्यादा नए जीसीसी और 1,100 से ज्यादा नए सेंटर्स देश में स्थापित हो चुके हैं. इसके कारण देश में जीसीसी की संख्या 1,700 के पार निकल गई है. वित्त वर्ष 24 में भारत से जीसीसी ने 64.6 अरब डॉलर का निर्यात किया था. वित्त वर्ष 19 से भारत में औसत जीसीसी टैलेंट 24 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 24 में 1,130 से ज्यादा कर्मचारी होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- Jabalpur Collector का बड़ा एक्शन, कक्षा 1 से 12वीं तक NCERT Books अनिवार्य, अब इनकी खैर नहीं

देश में 90 प्रतिशत से ज्यादा जीसीसी फाइनेंशियल सेंटर्स, टेक्नोलॉजी ऑपरेशन और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि 220 से ज्यादा जीसीसी यूनिट्स अहमदाबाद, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और कोयंबटूर जैसे शहरों में स्थित हैं.

ये भी पढ़ें- Indore Rape Case: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- MP में सेना के जवान सुरक्षित नहीं, लूट-गैंगरेप जंगलराज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close