
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर सोशल मीडिया पर नाम और शोहरत पाने का सपना देखने वाली एक महिला तब सुर्खियों में आ गई जब उसका यूट्यूब चैनल फ्लॉप होने के बाद उसने अपराध की राह चुन ली. गोहलपुर थाना क्षेत्र के रजा चौक निवासी संजीदा बी हाउसवाइफ को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक संजीदा ने अपनी ही सहेली के घर से 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए. चोरी की वारदात के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जांच में सामने आया कि महिला वारदात को अंजाम देकर स्कूटी से फरार हुई थी.
CCTV फुटेज से खुला राज
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्कूटी का नंबर ट्रेस किया, जिसके आधार पर आरोपी तक पहुंचा गया. पूछताछ में महिला ने अपराध कबूल कर लिया.गोहलपुर थाना पुलिस ने चोरी किए गए गहनों को बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला आरक्षक ने लगाए हैं गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें MP Congress: दिग्विजय समर्थकों ने खोला मोर्चा, मोनू सक्सेना ने सौदेबाजी का लगाया आरोप