
नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने एक शख्स को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, शख्स को आतंकी संगठन आईएसआईएस के कनेक्शन के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए शख्स का नाम कासिफ खान है.
NIA के बयान के मुताबिक, आतंकी संगठन ISIS से कथित तौर पर जुड़े कासिफ खान को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एनआईए के मुताबिक, ये लोग बैन आतंकी संगठन के सिद्धांतों को देशभर में फैलाना चाहते हैं.
मुख्य बातें
जानकारी के अनुसार, कासिफ मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें कट्टरपंथी बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करता था. उस पर आतंकी संगठन से संपर्क रखने का भी आरोप है. एनआईए ने कहा है जांच के दौरान पहले गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से मिले इनपुट के आधार पर कासिफ की गिरफ्तारी हुई है.
एनआईए ने अपने बयान में बताया है कि कासिफ ISIS के प्रोपगांडा को देश भर में फैला रहा था. युवाओं को भटकाने की कोशिश कर रहा था. सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भटकाने की कोशिश करता था.