विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 14, 2023

जबलपुर: आपसी विवाद में सेना के जवान की पत्नी ने पति पर लगाया बच्चों के अपहरण का आरोप

महिला का कहना है कि पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था, जिसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी थी. आज सुबह पति कार में सवार होकर चार-पांच युवकों के साथ आया और बंदूक की नोंक पर उसके बेटे और बेटी को अपने साथ ले गया.

Read Time: 3 min
जबलपुर: आपसी विवाद में सेना के जवान की पत्नी ने पति पर लगाया बच्चों के अपहरण का आरोप

जबलपुर के बिलहरी इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पति ने खुद के बच्चे का अपहरण किया है. इस घटना को जानने के बाद पुलिस भी हैरान है. फिलहाल, इस मामले पर जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक, महिला मायके में रह रही है. पति के साथ अनबन चल रहा था तो अपने बच्चों के साथ पति से अलग रह रही है. पति फौज में है. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है.

बताया जा रहा है कि महिला का पति फौजी है और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. खास बात यह है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है. फिलहाल पुलिस बच्चों की बरामदगी की प्रयास कर रही है. भाग्यश्री यादव नाम की महिला ने बताया कि वह दो साल से बिलहरी स्थित अपने मायके में रह रही है. उसका पति से विवाद चल रहा था, पति उत्तरप्रदेश के हाथरस का रहने वाला है जो कि अभी भोपाल में पदस्थ है.

महिला का कहना है कि पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था, जिसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी थी. आज सुबह पति कार में सवार होकर चार-पांच युवकों के साथ आया और बंदूक की नोंक पर उसके बेटे और बेटी को अपने साथ ले गया.

जबलपुर के एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि गोरा बाजार थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. उसका पति बच्चों को ले गया है और उनको नुकसान पहुंचा सकता है. पुलिस दल जांच में लगा दिया गया है. ऐसा ज्ञात हुआ है कि उसका पति जीसीयू है भोपाल में पदस्थ है, यह फैमिली का मामला है डिस्प्यूट समझ में आ रहा है बच्चों को किन  परिस्थितियों में अपने साथ ले गया है यह जांच का विषय है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close