विज्ञापन

इंदौर में फिर सजेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मंच, जनवरी में होगा भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे का मुकाबला

इंदौर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांच के लिए तैयार है, जहां 18 जनवरी 2026 को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच डे–नाइट वनडे मुकाबला खेला जाएगा. मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ को इस हाई-वोल्टेज मैच की मेज़बानी करेगा.

इंदौर में फिर सजेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मंच, जनवरी में होगा भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे का मुकाबला

इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर से बड़ी ख़ुशखबरी आई है. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ( MPCA) 18 जनवरी 2026 होने वाले भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच वन डे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करेगा. यह मैच इंदौर के ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. एमपीसीए के इतिहास में ये 29 वां वनडे मुकाबला होगा, जबकि होलकर स्टेडियम आठवीं बार वनडे क्रिकेट की मेज़बानी करेगा.

टिकट कैसे और कब मिलेगी?

टिकट को लेकर एमपीसीए ने अधिकारिक तौर पर पहली प्रेस रिलीज जारी की है. इस मुकाबले के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट बाय ज़ोमैटो' को आधिकारिक ऑनलाइन टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया गया है. टिकट केवल ‘District' मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से ही उपलब्ध होंगे. किसी भी तरह की ऑफलाइन टिकट बिक्री नहीं की जाएगी. टिकट की कीमतें स्टैंड और गैलरी के अनुसार तय की गई हैं. साउथ पवेलियन लोअर फ्लोर के टिकट 5,500 रुपये से शुरू होकर फर्स्ट फ्लोर 7,000 रुपये, सेकेंड फ्लोर 6,500 रुपये और थर्ड फ्लोर 5,000 रुपये रखे गए हैं.  वहीं ईस्ट और वेस्ट स्टैंड के टिकट 800 रुपये से 1,500 रुपये तक उपलब्ध होंगे. एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ही ख़रीद सकता है. जिसमें चाहे तो वो चार एक ही श्रेणी के या अलग-अलग श्रेणी के चार टिकट ख़रीद ऑनलाइन ख़रीद सकता है. हालांकि टिकट की क़ीमत के अतिरिक्त पेमेंट गेटवे चार्ज, सुविधा शुल्क और टैक्स अलग से देने होंगे. टिकट कब से मिलेगी इसकी जानकारी एमपीसीए ने अधिकारिक तौर पर नहीं दी है लेकिन संभवतः टिकट मैच शुरू होने से दो दिन पहले ऑनलाइन माध्यम से बुक कर सकते हैं.

एमपीसीए ने यह भी कहा कि छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए टिकट में रियायत और उपलब्धता की जानकारी बाद में जारी करेगा. कुल मिलाकर, इंदौर एक बार फिर वैश्विक क्रिकेट मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है और भारत-न्यूज़ीलैंड का यह वनडे मुकाबला होलकर स्टेडियम के इतिहास में एक और यादगार अध्याय जोड़ने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 

अदाणी पावर के श्रमिकों की हड़ताल पर लेबर कोर्ट ने लगाई रोक, बिजली सप्लाई प्रभावित होने की आशंका के तहत लिया फैसला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close