विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 21, 2023

इंदौर : बढ़ते अपराधों के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, मुंह पर काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष चड्डा ने बताया कि शहर में अपराध बुलंदियों पर पहुंचता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.

Read Time: 2 min
इंदौर : बढ़ते अपराधों के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, मुंह पर काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
बढ़ते अपराधों के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने मौन प्रर्दशन किया. कांग्रेसियों ने रीगल चौराहा पर गांधी प्रतिमा के पास मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया.

7d5drln

कांग्रेस ने मौन प्रर्दशन किया

अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया. कांग्रेसियों ने ये प्रदर्शन इंदौर शहर में बढ़ते अपराध को लेकर किया. अपराधों को लेकर विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओ ने कहा कि बढ़ते अपराधों के कारण जनता भयभीत है.

ये भी पढ़ें- बालाघाट : कांवड़ यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, गणेश मंदिर से निकली कांवड़ यात्रा

कांग्रेस का कहना है कि उसने बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ गांधी प्रतिमा के पास मौन धरना दिया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के नेतृत्व में यह धरना दिया गया, जिसमें कांग्रेसियों ने मुंह पर काली पट्टी बांध रखी थी और हाथों में तख्तियां ले रखी थीं. 

0b4binq8

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन दिया गया

ये भी पढ़ें- शिवपुरी : मोबाइल हॉट स्पॉट देने से मना करने पर युवक के साथ की मारपीट

कांग्रेस अध्यक्ष चड्डा ने बताया कि शहर में अपराध बुलंदियों पर पहुंचता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. जनता दहशत में है. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपराधों को लेकर भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close