विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2023

शिवपुरी : मोबाइल हॉट स्पॉट देने से मना करने पर युवक के साथ की मारपीट

मोबाइल का हॉटस्पॉट देने से मना करने पर मामा- भांजें ने दीपक नाम के युवक के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. ये करैना थाना क्षेत्र की घटना है.

शिवपुरी : मोबाइल हॉट स्पॉट देने से मना करने पर युवक के साथ की मारपीट
करैरा थाने के गांव का रहने वाला है पीड़ित
शिवपुरी:

शिवपुरी में अजीब मामला सामने आया है. यहां मोबाइल का हॉटस्पॉट नहीं दिया तो युवक को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. मामला शिवपुरी जिले के करैरा तहसील का है. दरअसल दीपक कुशवाहा नाम का युवक जो कि करैरा तहसील के खैराघाट गांव का रहने वाला है. दीपक अपने घर के बाहर बने चबूतरे पर बैठा मोबाइल चला रहा था. तभी उसके गांव के ही रहने वाले दो युवक इसके पास आए और इससे अपने मोबाइल का हॉट स्पॉट ऑन करने के लिए कहने लगे लेकिन दीपक ने इनकी बात नहीं मानी .

दीपक का इनकार मिस्टर खान और अब्बास खान को बहुत बुरा लगा. दीपक के अनुसार वो घर जाकर सीधे तलवार लेकर आ गया और उसके सिर पर तलवार से वार कर दिए, इसके बाद मिस्टर खान ने दीपक पर लाठियों से वार कर दिए, जिससे दीपक को काफी चोट लग गई.

ukq0qimo

मामा भांजे के हमले में घायल युवक दीपक कुशवाहा

दीपक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और करेरा थाना में जाकर इसकी शिकायत की, इसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. बताइए दीपक कुशवाहा को अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट ना देना कितना भारी पड़ गया. दोनों आरोपी रिश्ते में मामा भांजा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close