विज्ञापन

Congress Protest: एमपी में फैले भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े पर आक्रामक हुई कांग्रेस, अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन

कुंभकर्ण बने कांग्रेस विधायक को सभी विधायकों ने भोपूं बजाकर जगाया और नुक्कड़ नाटक भी किया. नेता प्रतिपक्ष ने भोंपू  बजाकर कुंभकर्ण को जगाकर पूछा कि आप तो सरकार हैं, क्यों सो रहे हैं. इसपर कुंभकर्ण (दिनेश जैन) ने कहा कि मैं सरकार हूं, मैं कुछ भी कर सकता हूं,  जितना ज्यादा भ्रष्टाचार होगा, मुझे उतना मज़ा आएगा.

Congress Protest: एमपी में फैले भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े पर आक्रामक हुई कांग्रेस, अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन

MP Congress Protest News: मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Vidhansabha) के बाहर गांधी प्रतिमा (Mahatma Gandhi Statue) के पास कांग्रेस विधायकों (Congress MLs) ने गुरुवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया. साथ इन नेताओं ने सरकार को कुंभकर्ण का रूप दिखाकर उसे जगाते हुए नजर आए.

उज्जैन जिले के महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकर्ण बनकर पहुंचे. ठीक उसी तरीके से तैयार हुए जैसे रामलीला में हम कुंभकर्ण के किरदार को देखते हैं. अपने कपड़े पर उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार लिखा रखा था और परिवहन घोटाला , नल जल योजना घोटाला, महिला अत्याचार , किसानों की समस्या की पर्ची चस्पा कर रखी थी.

कुंभकरण बंकर सदन के लिए जाते कांग्रेस विधायक दिनेश जैन.

कुंभकरण बंकर सदन के लिए जाते कांग्रेस विधायक दिनेश जैन.
Photo Credit: Akash dwivedi

नुक्कड़ नाकट के जरिए किया खुलासा

कुंभकर्ण बने कांग्रेस विधायक को सभी विधायकों ने भोपूं बजाकर जगाया और नुक्कड़ नाटक भी किया. नेता प्रतिपक्ष ने भोंपू बजाकर कुंभकर्ण को जगाकर पूछा कि आप तो सरकार हैं, क्यों सो रहे हैं. इसपर कुंभकर्ण (दिनेश जैन) ने कहा कि मैं सरकार हूं, मैं कुछ भी कर सकता हूं, जितना ज्यादा भ्रष्टाचार होगा, मुझे उतना मज़ा आएगा. इसके बाद एक बार फिर से कुंभकर्ण ने ठहाके लगाते हुए कहा कि मैं सरकार हूं.

प्रदर्शन के दौरान नींद से जागने के बाद ठहाके लगाता कुंभकरण बने कांग्रेस विधायक दिनेश शर्मा.

प्रदर्शन के दौरान नींद से जागने के बाद ठहाके लगाता कुंभकर्ण बने कांग्रेस विधायक दिनेश शर्मा.
Photo Credit: Akash dwivedi

यह भी पढ़ें- NDTV Impact: एमपी के 'मिनी ब्राजील' की चमकेगी किस्मत, फुटबॉल खिलाड़ियों को अब नहीं होगी दिक्कत... हरकत में आए आला अफसर

  कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार कुंभकर्ण की तरह सो रही है. इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, हमारी कोशिश के बाद कुंभकर्ण जग तो गया, लेकिन सरकार नहीं जागी. उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है. सोने की ईट किसकी थी, अब तक पता नही चला. कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है.  

यह भी पढ़ें- Shahdol Accident: 8 घंटे के बाद भी नहीं हुआ शव बरामद, सोन नदी के पास पिकनिक मनाने गया था गुप्ता परिवार, जीजा-साली की डूबने से हुई मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close