
2 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता जागरूकता रथ चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को मतदाता जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन अधिकारी इंदौर ईलैय्या राजा टी, कलेक्टर इंदौर द्वारा प्रशासनिक संकुल केंद्र इंदौर कलेक्टर कार्यालय से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इलैयाराजा टी कलेक्टर इंदौर ने बताया कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इंदौर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता रथ पहुंचेंगे. जहां मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को ईवीएम मशीन सहित मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में भी तमाम तरह की जानकारियां दी जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि ऐसे युवा मतदाता जो पहली बार मतदान करने जाएंगे. उन्हें विशेष तौर पर इस ईवीएम के बारे में और मतदान किस तरीके से करते हैं इसको लेकर बताया जाएगा.
मध्य प्रदेश में इसी साल होना है चुनाव
मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है. इन्हीं तैयारियों के तहत जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. साथ ही साथ मध्यप्रदेश में तबादले भी हो रहे हैं और निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों मैं दावे आपत्तियों के साथ-साथ मतदाताओं के नाम दर्ज कराने में भी जुड़ा हुआ है.