
शहर के रीगल चौराहा स्थित रीगल सिनेमा में सोमवार शाम अचानक आग लग गई. जब टाकीज से धुआं निकलता देखा तो आग लगने का पता लगा. देखते ही देखते आग ने पूरे टाकीज को अपनी चपेट में ले लिया. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि काफी दूर से आग का धुआं भी नजर आ रहा था .आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालाकि रीगल टाकीज काफी सालों से बन्द होने की वजह से खण्डर हो चुका है.
बताया जाता है कि यह अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है. जब यह आग लगने की घटना सामने आई तो टाकीज के पास में व्यपार करने वाले व्यापारियो ने बताया कि टाकीज के खण्डर होने की वजह से इसमें नशा खोरी होने लगी है. वहीं आग की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि कहीं आग आसपास तो नहीं फैल रही.
दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग काफी मशक्कत के बाद काबू पाया अगर समय रहते आग पर काबू में नही आ पाती तो पास की मल्टी में भी आग लग जाती दमकलकर्मी शुशील कुमार दुबे ने बताया कि आपका कारण फिलहाल पता नहीं लगा है लेकिन कचरा होने की वजह से आग लगने की जानकारी फिलहाल सामने आ रही है.
इंदौर की पहचान था रीगल सिनेमा
एक समय ऐसा था जब रीगल सिनेमा इंदौर की पहचान हुआ करता था. इसी रीगल सिनेमा के नाम से ही इस चौराहे का भी नाम पड़ा जिसे रीगल चौराहा कह जाता है. हालांकि नगर निगम द्वारा रीगल सिनेमा के संचालकों को यह जमीन लीज पर दी गई थी लेकिन लीज की शर्तों का उल्लंघन होने और रीगल सिनेमा के बंद हो जाने के चलते नगर निगम द्वारा लिस्ट को निरस्त कर दिया गया और इस सिनेमा को नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया मतलब रीगल सिनेमा की देखरेख की जिम्मेदारी अब इंदौर नगर निगम प्रशासन की है.