विज्ञापन

Budget 2024: हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कैंसर की दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने के कदम का किया स्‍वागत, जानिए क्या कहा?

FICCI on Budget 2024: फिक्की हेल्थ सर्विसेज (FICCI Health Services) और महाजन इमेजिंग एंड लैब्स के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ हर्ष महाजन ने कहा, ''कैंसर के इलाज के लिए तीन जीवन रक्षक दवाओं को छूट देना एक स्वागत योग्य कदम है. एक्स-रे ट्यूब और डिजिटल डिटेक्टरों के घटकों पर सीमा शुल्क में छूट से भारत में डिजिटल एक्स-रे मशीनों के स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा.''

Budget 2024: हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कैंसर की दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने के कदम का किया स्‍वागत, जानिए क्या कहा?

Union Budget 2024: कैंसर रोग विशेषज्ञों (Cancer Specialists) ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा कैंसर (Cancer) की तीन (Cancer Medicines) और दवाओं पर सीमा शुल्क (Customs Duty) में छूट दिए जाने के कदम की सराहना करते हुए इसे स्वागत योग्य बताया है. जिन तीन दवाओं से (Cancer Drug) कस्टम ड्यूटी हटाई गई है, उनमें ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन (स्तन कैंसर के लिए), ओसिमर्टिनिब (ईजीएफआर म्यूटेशन के लिए फेफड़ों के कैंसर की दवा) और ड्यूरवलुमैब (फेफड़ों और पित्त नली के कैंसर के लिए) दवाएं शामिल हैं। डेरक्सटेकन दवा का उपयोग हर 2 पॉजिटिव जीन वाले सभी कैंसर में किया जा सकता है.

Indian Cancer Society on Budget 2024: 

इंडियन कैंसर सोसायटी की चेयरपर्सन ज्योत्सना गोविल ने आईएएनएस से कहा कि इस छूट से देश में अनगिनत कैंसर रोगियों को राहत मिली है. गोविल ने कहा, ''कैंसर की तीन दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट एक महत्वपूर्ण कदम है. साथ ही डिजिटल बुनियादी ढांचे और नवाचारों में पहल और सार्वजनिक निवेश से टियर II और III और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में काफी सुधार होगा.''

सर गंगा राम अस्पताल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ श्याम अग्रवाल ने कहा, ''सभी आयातित जीवन रक्षक दवाएं महंगी हैं और सीमा शुल्क में छूट एक स्वागत योग्य कदम है.''

उन्होंने कहा, "कैंसर की दवाएं बहुत महंगी और जीवन रक्षक हैं. मरीजों को लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता होती है. लागत को कम करने के लिए सभी कदम स्वागत योग्य हैं.''

वित्त मंत्री ने क्या सौगात दी?

मंगलवार को अपने सातवें बजट भाषण में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर सीमा शुल्क में छूट का भी आह्वान किया.

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "मैं चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम के तहत मेडिकल एक्स-रे मशीनों में उपयोग के लिए बीसीडी (बेसिक कस्टम ड्यूटी), एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों में बदलाव का भी प्रस्ताव करती हूं ताकि उन्हें घरेलू क्षमता वृद्धि के साथ तालमेल बिठाया जा सके."

फिक्की हेल्थ सर्विसेज (FICCI Health Services) और महाजन इमेजिंग एंड लैब्स के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ हर्ष महाजन ने कहा, ''कैंसर के इलाज के लिए तीन जीवन रक्षक दवाओं को छूट देना एक स्वागत योग्य कदम है. एक्स-रे ट्यूब और डिजिटल डिटेक्टरों के घटकों पर सीमा शुल्क में छूट से भारत में डिजिटल एक्स-रे मशीनों के स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा.'' उन्होंने कहा, "नवाचार और कौशल विकास के लिए धन का आवंटन स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम करने वालों की भी मदद करेगा."

यह भी पढ़ें : Budget 2024: पीएम मोदी ने कहा- देश के हर वर्ग को समृद्ध करने वाला बजट, CM मोहन ने बताया विकसित भारत का आधार

यह भी पढ़ें : Budget 2024: केद्रीय बजट 2024 में टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव का ऐलान, जानिए कितनी आय तक मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें : Budget 2024: न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़कर हुआ 75000, टैक्स स्लैब से किसे फायदा, किसे नुकसान

यह भी पढ़ें : टैटू के शौकीन हो जाएं सावधान... एक्सपर्ट्स ने कहा- इससे है हेपेटाइटिस, HIV और कैंसर का खतरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Indian Railways: नहीं दिखेगी अब Garib Rath Train, इस कोच से किया जाएगा अपग्रेड 
Budget 2024: हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कैंसर की दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने के कदम का किया स्‍वागत, जानिए क्या कहा?
Renewable Energy Bhutan's King and PM visited Khavda project, Mundra Port, Gautam Adani said - We are very excited to play our role in collaboration with the land of the Thunder Dragon for a sustainable and green future
Next Article
Adani Group के मुंद्रा पोर्ट और दुनिया की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट साइट पर पहुंचे भूटान के राजा व PM
Close