Union Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि विकसित भारत के आधार पर जो बजट प्रस्तुत किया गया है. उसके लिए मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं. यह बजट किसानों, महिलाओं, गरीबों, युवाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान पर केन्द्रित है. नयी टैक्स रिजीम में स्टैण्डर्ड डिडक्शन को 50 हजार से 75000 रुपये, मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख करने तथा 30 लाख युवाओं के कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज करने का निर्णय ऐतिहासिक है. यह बजट विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति का आधार बन हर भारतीय की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला है. इस ऐतिहासिक बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री एवं माननीय वित्त मंत्री का प्रदेश एवं देशवासियों की ओर से अभिनन्दन करता हूं.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना पूरा हो रहा है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 23, 2024
मैं माननीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी को भी वर्ष 2024-25 के बजट के लिए बधाई देता हूं।
आज जो बजट प्रस्तुत किया गया है, उसमें महंगाई दर को कम करने की भावना परिलक्षित होती है।… pic.twitter.com/x51Tpn8zrG
प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह हर वर्ग के लोगों को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है. उन्होंने कहा, यह हमारे देश को प्रगति की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाएगा. पीएम ने सीतारमण और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, यह दूरदर्शी बजट हमारे समाज के हर वर्ग का उत्थान और सशक्तिकरण करेगा, जिससे सभी के लिए उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा.
#WATCH | On Union Budget 2024-25, PM Modi says, "This budget will give power to every section of the society..." pic.twitter.com/embNpHl4JG
— ANI (@ANI) July 23, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, चाहे स्पेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का फंड हो, या फिर एंजेल टैक्स हटाने का फैसला हो, ऐसे कई सारे कदम इस बजट में उठाए गए हैं.
#WATCH | Post Budget 2024: Prime Minister Narendra Modi says "In the last 10 years, 25 crore people have come out of poverty. This budget is for the empowerment of the new middle class. The youth will get unlimited opportunities from this budget. Education and skill will get a… pic.twitter.com/51rLe7Qoxq
— ANI (@ANI) July 23, 2024
पीएम ने कहा, हमें हर शहर, हर गांव, हर घर एंटरप्रेन्योर बनाना है. इसी उद्देश्य से बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है. इससे छोटे कारोबारियों, विशेष रूप से महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा.
#WATCH | On Union Budget 2024-25, PM Modi says, "In this Budget, the government has announced ‘Employment Linked Incentive scheme. This will help generate many employment opportunities. Under this scheme, the government will give the first salary to those who are newly entering… pic.twitter.com/sNxgOnfcvP
— ANI (@ANI) July 23, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार ने पिछले 10 साल में ये सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग को टैक्स से राहत मिलती रहे. इस बजट में भी इनकम टैक्स में कटौती और स्टैंडर्ड डिडक्शन में वृद्धि का बहुत बड़ा फैसला लिया गया है. टीडीएस के नियमों को भी सरल किया गया है. इन कदमों से हर टैक्सपेयर को अतिरिक्त बचत होने वाली है.
#WATCH | Post Budget 2024: Prime Minister Narendra Modi says "We will together make India a global manufacturing hub. The MSME sector of the country is connected to the middle class. The ownership of the MSME sector is with the middle class. This sector provides maximum… pic.twitter.com/wResCO66U7
— ANI (@ANI) July 23, 2024
पीएम ने कहा, इस बजट का एक बहुत बड़ा फोकस देश के किसान हैं. अन्न भंडारण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम के बाद अब हम सब्जी उत्पादन क्लस्टर बनाने जा रहे हैं. इससे छोटे किसानों को सब्जियों-फल, अन्य उपज के लिए नए बाजार मिलेंगे और बेहतर दाम मिलेंगे.
मोदी ने कहा, देश में गरीबी समाप्त हो, गरीब का सशक्तिकरण हो, इस दिशा में भी आज के बजट में प्रमुख घोषणाएं की गई हैं. गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाना तय हुआ है. जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान, सैचुरेशन अप्रोच के साथ 5 करोड़ आदिवासी परिवारों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ेगा. इसके अलावा ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 25 हजार नए ग्रामीण क्षेत्रों को ऑल वेदर रोड से जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें : Budget 2024: केद्रीय बजट 2024 में टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव का ऐलान, जानिए कितनी आय तक मिलेगी छूट
यह भी पढ़ें : Budget 2024: न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़कर हुआ 75000, टैक्स स्लैब से किसे फायदा, किसे नुकसान
यह भी पढ़ें : CM Rise School: एमपी के जनजातीय क्षेत्र में खुलेंगे 94 स्कूल, 10 साल में 9200 संस्थान खोलने का लक्ष्य
यह भी पढ़ें : Sawan 2024: ज्योतिषाचार्य ने कहा- पांच सोमवार के साथ 6 विशेष योग में शिवालयों में पूरे महीने होंगे अभिषेक