विज्ञापन
Story ProgressBack

इस वर्ष लगेंगे चार ग्रहण, जानिए कहां-कहां दिखाई देगा और भारत में क्या पड़ेगा प्रभाव

Eclipses in India: उज्जैन की एक वेदशाला ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस साल पड़ने वाले चार ग्रहणों में से एक भी ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि इस साल ग्रहणों का सिलसिला 25 मार्च को लगने वाले उपच्छाया चंद्र ग्रहण से शुरू होगा.

Read Time: 3 min
इस वर्ष लगेंगे चार ग्रहण, जानिए कहां-कहां दिखाई देगा और भारत में क्या पड़ेगा प्रभाव
प्रतीकात्मक फोटो

Eclipses in 2024: इस साल सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की चाल से एक पूर्ण सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) समेत कुल चार ग्रहण लगेंगे. उज्जैन की एक प्रतिष्ठित वेधशाला ने यह पूर्वानुमान लगाया है कि इस साल पड़ने वाले चार ग्रहणों में से भारत में एक भी ग्रहण दिखाई नहीं देगा. शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बुधवार को बताया कि इस साल ग्रहणों का सिलसिला 25 मार्च को लगने वाले उपच्छाया चंद्र ग्रहण से शुरू होगा. गुप्त ने बताया, 'नववर्ष का यह पहला ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा, क्योंकि इस खगोलीय घटना के वक्त देश में दिन का समय होगा.''

उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) उस समय लगता है, जब पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा चंद्रमा 'पेनुम्ब्रा' (धरती की परछाई का हल्का भाग) से होकर गुजरता है. इस समय चंद्रमा पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी आंशिक तौर पर कटी प्रतीत होती है और ग्रहण को चंद्रमा पर पड़ने वाली धुंधली परछाई के रूप में देखा जा सकता है. उपच्छाया चंद्रग्रहण के वक्त पूर्णिमा का चंद्रमा पूरा तो दिखाई देता है, लेकिन उसकी चमक कहीं खोई-खोई नजर आती है.

ये भी पढ़ें - लगातार चौथे दिन सीवियर कोल्ड की चपेट में ग्वालियर, ट्रेनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक! वंदे भारत हुई रद्द

सूर्यग्रहण भी नहीं दिखेगा

गुप्त ने बताया कि आठ और नौ अप्रैल की दरम्यानी रात लगने वाला पूर्ण सूर्यग्रहण भी भारत में नहीं देखा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर की सुबह लगने वाला आंशिक चंद्रग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसी तरह, दो और तीन अक्टूबर की दरम्यानी रात लगने वाले वलयाकार सूर्य ग्रहण के नजारे से भी देश के खगोलप्रेमी वंचित रहेंगे.

गुप्त ने बताया कि वलयाकार सूर्य ग्रहण की खगोलीय घटना कुल सात मिनट 21 सेकंड चलेगी और इसकी चरमावस्था पर सूर्य का 93 प्रतिशत हिस्सा ढंक जाएगा. जिससे सूर्य लोगों को एक चमकदार कंगन की तरह दिखाई देगा. बता दें कि हाल ही में समाप्त वर्ष 2023 पूर्ण सूर्य ग्रहण, उपच्छाया चंद्रग्रहण, वलयाकार सूर्यग्रहण और आंशिक चंद्रग्रहण की चार खगोलीय घटनाओं का गवाह बना था.

ये भी पढ़ें - रानी दुर्गावती का समर्पण और गोंडवाना साम्राज्य का गौरवशाली इतिहास, पढ़िए CM मोहन यादव का लेख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close