Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद (Member of Rajya Sabha) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ मारपीट की घटना को लेकर विवादों में चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मीडिया (Arvind Kejriwal press conference) द्वारा बार-बार पूछने के बावजूद इस मुद्दे से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. उत्तर प्रदेश (UP Election) की राजधानी लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ गुरुवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान केजरीवाल ने तमाम राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात कही, लेकिन जैसे ही उनसे स्वाति मालीवाल की साथ हुई मारपीट के बारे में सवाल पूछा गया, उन्होंने पूरी तरह से चुप्पी साध ली. केजरीवाल की चुप्पी के बीच पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सवालों का सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी परिवार है और पार्टी ने अपना पक्ष (स्वाति मालीवाल मामले में) रख दिया है. इससे पहले अखिलेश यादव ने भी इस सवाल को टालते हुए कहा कि इससे भी ज्यादा जरूरी और मसले हैं.
BJP ने द्रौपदी के चीरहरण से की तुलना
वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना की तुलना द्रौपदी के चीरहरण के साथ करते हुए आरोप लगाया है कि अंतरिम जमानत पर चल रहे अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कम और गुंडे ज्यादा हो गए हैं और उनकी चुप्पी से स्पष्ट है कि यह हमला विभव ने नहीं केजरीवाल ने ही करवाया है.
सीएम साहब (अरविंद केजरीवाल) के शीश महल में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष (वर्तमान राज्य सभा सांसद) भी सुरक्षित नहीं हैं, उनके साथ मारपीट की जा रही है।
— BJP (@BJP4India) May 15, 2024
दिल्ली की महिलाएं इस निकम्मी सरकार से और क्या उम्मीद रख सकती हैं?
- श्रीमती @shaziailmi
पूरा वीडियो देखें :… pic.twitter.com/bFOL5TzSod
बीजेपी ने स्वाति मालीवाल के सवाल पर सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दी गई प्रतिक्रिया की भी आलोचना की और साथ ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत विपक्षी गठबंधन में शामिल अन्य नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाया.
Is Swati Maliwal safe?
— BJP (@BJP4India) May 15, 2024
Why hasn't anyone lodged an FIR related to the incident yet?
It is concerning why and how a sitting Rajya Sabha member has absconded.
- Smt. @shaziailmi
Watch full video: https://t.co/icu0RtIeDc pic.twitter.com/wZQDFhrW5r
इन्होंने भी उठाया सवाल?
बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय (BJP Head Office ) में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि आज जो सामने आया है वो बहुत चौंकाने वाला है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उनकी अपनी ही पार्टी की महिला सांसद के साथ हुई मारपीट को लेकर कोई मलाल और कोई पछतावा नहीं है. उनकी ही पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जिस विभव को दोषी बताया था, वह आरोपी अरविंद केजरीवाल के साथ घूम रहा है, सपा के कार्यालय में घूम रहा है.
भाटिया ने आगे कहा कि केजरीवाल ने आज ये फिर से स्पष्ट कर दिया कि महिला सम्मान के प्रति उनकी कोई प्रतिबद्धता नहीं है और आज महिला सम्मान को लेकर अखिलेश यादव की पार्टी की पुरानी सोच फिर से उजागर हो गई है.
उन्होंने कहा कि एक महिला राज्यसभा सांसद के साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुई इतनी बड़ी घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी विभव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, कोई एफआईआर नहीं हुई है. संजय सिंह ने विभव को दोषी बताकर कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय अरविंद केजरीवाल विभव को संरक्षण देते हैं अपने साथ घुमा रहे हैं और जब लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल से सवाल पूछा जाता है तो वो जवाब देने के बजाय माइक संजय सिंह को दे देते हैं.
उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर यह बताना चाहिए कि क्या विभव को बचाना ही महिला सशक्तिकरण का उनका मॉडल है. उन्होंने आगे कहा कि सवाल यह भी है कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और महिलाओं के मुद्दे पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना पर अभी तक चुप क्यों हैं?
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ ताल नहीं ठोक पाएंगे श्याम रंगीला, नामांकन हुआ रद्द
यह भी पढ़ें : थैंक यू NDTV.... 3 साल बाद हुई परीक्षा, नर्सिंग स्टूडेंट्स ने हमारी मुहिम को सराहा, देखिए रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : PM से लेकर विदेश मंत्री और CM को चुनाव जिताने वाला विदिशा, भीषण गर्मी में पानी के लिए क्यों तरस रहा है?