
NASA Astronauts Sunita Williams, Butch Wilmore Return: नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मर करीब नौ महीने तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (IASS) पर ‘फंसे' रहने के बाद आखिरकार धरती पर लौट रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सुनीता विलियम्स के नाम एक भावपूर्ण पत्र लिखकर उनकी सुरक्षित वापसी की कामना की है. प्रधानमंत्री द्वारा 1 मार्च को लिखा गया यह पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है.
#WATCH | Mehsana, Gujarat: As NASA Astronaut Sunita Williams and other astronauts stuck in the International Space Station for more than nine months begin homecoming to Earth; Jhulasan village in Mehsana- Sunita's paternal village, pray for her safe return pic.twitter.com/WDRKzwWZJJ
— ANI (@ANI) March 18, 2025
पीएम मोदी ने क्या लिखा?
पीएम मोदी ने लिखा, "पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस महत्वपूर्ण क्षण में पीएम मोदी ने भारत की इस गौरवशाली बेटी के लिए अपनी चिंता और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं."
NASA: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती की ओर रवाना, इतने समय में जमीन पर पहुंचेंगे
They're on their way! #Crew9 undocked from the @Space_Station at 1:05am ET (0505 UTC). Reentry and splashdown coverage begins on X, YouTube, and NASA+ at 4:45pm ET (2145 UTC) this evening. pic.twitter.com/W3jcoEdjDG
— NASA (@NASA) March 18, 2025
उन्होंने उल्लेख किया कि अमेरिका की अपनी पिछली यात्राओं और विभिन्न राष्ट्रपतियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने हमेशा सुनीता विलियम्स के बारे में जानकारी ली. पीएम मोदी ने पत्र में अपने 2016 के अमेरिकी दौरे के दौरान सुनीता विलियम्स से हुई मुलाकात को भी याद किया और उन्हें भारत आने का न्योता दिया.
उन्होंने कहा, "1.4 अरब भारतीय हमेशा आपकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं. हाल की घटनाओं ने एक बार फिर आपकी अद्भुत दृढ़ता और साहस को साबित किया है." सुनीता विलियम्स इस भावनात्मक संदेश से बेहद प्रभावित हुईं और उन्होंने पीएम मोदी और भारत के प्रति अपना आभार प्रकट किया.
यह भी पढ़ें : MP Teacher Bharti: कोर्ट से सरकार से मांगा जवाब, शिक्षिकों की नियुक्ति पर जारी है अनिश्चितता
यह भी पढ़ें : MP के इस साधु ने CM को लिखा खूनी पत्र! बच्चियों से जुड़े इस मामले में परेशान होकर कलेक्टर से लगाई गुहार
यह भी पढ़ें : Indore Ki Ger: रंगपंचमी पर गेर देखने के लिए इंदौर की 370 छतें बुक! CM मोहन पर भी चढ़ेगा रंग, ऐसी है तैयारी
यह भी पढ़ें : MP में बहेंगी दूध की नदियां! CM मोहन ने अनुदान का किया ऐलान, ओंकारेश्वर में कहा- बंद कराएंगे शराब की दुकान