
Liquor Ban in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) मंगलवार 18 मार्च को सुबह प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे थे. यहां सीएम यादव ने मंच से एक बार फिर से धार्मिक शहरों में शराबबंदी करने की अपनी घोषणा को याद दिलाया. तो वहीं इसके साथ ही प्रदेश और देश में दूध और दही की नदियां बहने के पुराने समय को याद दिलाते हुए, प्रदेश के गोपालकों को दूध उत्पादन को बढ़ावा देने को भी प्रोत्साहित किया. यही नहीं इसके साथ ही सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने गोपालकों को सरकार के माध्यम से दूध बेचने पर प्रति लीटर 5 रुपए अनुदान देने की भी घोषणा की. बता दें की सीएम के धार्मिक गुरु और प्रदेश के प्रसिद्ध संत दादा गुरु की तीसरी नर्मदा परिक्रमा के समापन अवसर पर सीएम ओंकारेश्वर पहुंचे थे.
।। नमामि देवी नर्मदे हर ।।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 18, 2025
अखिल विश्व को अद्वैत, एकता और शांति का संदेश देने वाली ओंकारेश्वर की पावन धरा पर आज अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी के सान्निध्य में माँ नर्मदा जी की पवित्र अविरल धारा का दर्शन-पूजन कर अभिभूत हूँ। pic.twitter.com/H9IDCnFGWJ
देश के अंदर बहती थीं दूध और दही की नदियां : सीएम
ओंकारेश्वर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने दादा गुरु के साथ मंच से खड़े रहते हुए आमजन को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि हमने सभी धार्मिक शहरों से शराबबंदी करने की घोषणा की है. यहां सभी प्रकार के देवस्थानों पर मदिरा पान का जो प्रयोग होता है. यह हमारी आस्था के साथ, भविष्य में परिवारों के साथ गलत करता है. लेकिन दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार गोपालन को बढ़ावा दे रही है.
हमारे अपने प्रयास हैं कि परमात्मा की दया से और आप लोगों की कृपा से अपने इस देश के अंदर दूध और दही की नदियां बहती थीं. इसलिए हमारी दूध की ताकत को कौन छुपा सकता है.
दूध की दुकानें खुलवाएंगे, दारू की बंद करवाएंगे
वहीं सीएम ने मंच से ही दादा गुरु महाराज जी की तरफ संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदेश सक्षम हो. इसके लिए दूध की दुकान खुलवाएंगे और शराब की दुकानें बंद करवाएंगे. महाराज जी यह हमारा अपना प्रण है. वर्तमान स्तर पर ऐसे कई अच्छे संकल्प करने का हमारा प्रयास है. महाराज जी आपका आशीर्वाद हमको मिलता रहे. मां नर्मदा की कृपा बनी रहे, आपकी कृपा बनी रहे. भगवान ओंकारेश्वर की कृपा बनी रहे.
यह भी पढ़ें : UPSC Exam: यूपीएससी परीक्षा में EWS को नहीं मिलेगी आयु सीमा में छूट, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं
यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: सदन में गूंजा मंडला एनकाउंटर! कांग्रेस और सरकार आमने-सामने, जानिए किसने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : NASA: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती की ओर रवाना, इतने समय में जमीन पर पहुंचेंगे