PM Narendra Modi's 78th Independence Day Speech from Red Fort: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सत्ता पर विराजमान होने के बाद गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के मौके पर 11वीं बार ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराया. लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने लाल किले से एक नया रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 98 मिनट तक देशवासियों को संबोधित किया. यानी उन्होंने डेढ़ घंटे से ज्यादा का भाषण दिया.
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/KamX6DiI4Y
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
खुद का तोड़ा रिकॉर्ड
इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2016 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 96 मिनट का भाषण दिया था. लेकिन आज उन्होंने 98 मिनट का भाषण देकर अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पीएम मोदी का सबसे छोटा संबोधन साल 2017 में था, जब उन्होंने करीब 56 मिनट तक भाषण दिया था.
वहीं साल 2019 में 93 मिनट, 2018 में 82 मिनट, 2017 में 56 मिनट, 2016 में 96 मिनट, 2015 में 86 मिनट का संबोधन दिया था. साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 65 मिनट तक देशवासियों को संबोधित किया था.
नेहरू-गांधी के बाद तीसरे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर पर 11वीं बार देशवासियों को संबोधित किया. इस तरह वो पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जवाहर लाल नेहरू को 17 और इंदिरा गांधी को 16 बार लाल किले पर तिरंगा फहराने का सम्मान मिला था.
Finally, the moment has arrived! With jubilant cheers, Prerana alumni and guardian teachers have met Hon'ble PM Shri Narendra Modi in person. His interaction with the Prerana community filled the air with inspiration and encouragement, marking a milestone in their journey.… pic.twitter.com/Jdq2T5z19X
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) August 15, 2024
वहीं भाषण खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से लाल किले पर समारोह में शामिल देश भर के बच्चे भी मिलने पहुंचे. उन्होंने एनसीसी कैडेट्स और पीएम श्री स्कूलों के बच्चे से मुलाकात की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी बच्चों के बीच जाते हैं और कुछ से बातचीत कर हाथ भी मिलाते हैं. इस दौरान बच्चे उनसे हाथ मिलाने के लिए खासे उत्साहित नजर आए.
यह भी पढ़ें : मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, 5 साल में 75 हजार सीटें, लाल किले से PM Modi के संबोधन की अहम घोषणाएं
यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: गुरु घासीदास से लेकर महतारी वंदन योजना तक, CM विष्णु देव साय ने पूरे भाषण में क्या कहा
यह भी पढ़ें : 78th Independence Day: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- स्थापना दिवस से शुरू होंगे MP में 4 मिशन
यह भी पढ़ें : Good News: MP के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, तवा जलाशय रामसर साइट घोषित, PM मोदी-CM मोहन यादव ने दी बधाई